ETV Bharat / state

BJP ने केजरीवाल को याद दिलाये उनके पुराने वादे, कहा- दागी मंत्रियों को निकाले पार्टी से बाहर

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 7:56 PM IST

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ध्यान दिल्लीवासियों के प्रति उनकी पहली प्रतिबद्धता की ओर आकर्षित कराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दागी मंत्रियों और विधायकों को पार्टी और दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाले.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने AAP के दो विधायकों अखिलेश मणि त्रिपाठी और संजीव झा को दोषी ठहराया और सजा सुनाई. जबकि, कुछ दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने एक अन्य विधायक अब्दुल रहमान को दोषी ठहराया और आचरण परिवीक्षा पर रखा. इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को उनके पुराने वादे याद दिलाये, जब केजरीवाल ने कहा था कि 'दागी विधायकों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं होगी और न ही वह उन्हें बैठने देंगे.'

सचदेवा ने कहा कि चौंकाने वाली बात है कि वास्तविक स्थिति मुख्यमंत्री द्वारा 2015 में किए गए वादे के बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि प्रकाश जारवाल, अमानुतुल्ला खान, सोमनाथ भारती जैसे विधायक आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं, जबकि दो पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं.

उनके लगातार प्रयासों के बावजूद किसी भी अदालत ने सिसौदिया और जैन को नियमित जमानत की अनुमति नहीं दी है. आम आदमी पार्टी में इतने सारे दागी विधायकों को देखकर दिल्ली की जनता हैरान है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि वे दिल्ली की जनता से अपनी बात रखें और सभी दागी विधायकों को आम आदमी पार्टी और दिल्ली विधानसभा से बाहर निकालें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के कैबिनेट में फेरबदल पर BJP का हमला, कहा- सिसोदिया ने केजरीवाल को दी धमकी

नगर निगम कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतनः दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने नगर निगम कर्मियों को वेतम न मिलने पर AAP की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मियों को वेतन देना महापौर एवं निगम प्रशासन का दायित्व है. केवल आम आदमी पार्टी जैसी प्रचार आधरित पार्टी के नेता ही वेतन देने को भी अपनी उपलब्धि बता कर पत्रकार वार्ता कर सकते हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का मूल दायित्व दिल्ली के नागरिकों के प्रति है पर आम आदमी पार्टी नेताओं को इसका बिल्कुल एहसास नहीं है.

इसे भी पढ़ें: BJP Targets Kejriwal Govt. विज्ञापन खर्च पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, कही ये बात

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने AAP के दो विधायकों अखिलेश मणि त्रिपाठी और संजीव झा को दोषी ठहराया और सजा सुनाई. जबकि, कुछ दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने एक अन्य विधायक अब्दुल रहमान को दोषी ठहराया और आचरण परिवीक्षा पर रखा. इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल को उनके पुराने वादे याद दिलाये, जब केजरीवाल ने कहा था कि 'दागी विधायकों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं होगी और न ही वह उन्हें बैठने देंगे.'

सचदेवा ने कहा कि चौंकाने वाली बात है कि वास्तविक स्थिति मुख्यमंत्री द्वारा 2015 में किए गए वादे के बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि प्रकाश जारवाल, अमानुतुल्ला खान, सोमनाथ भारती जैसे विधायक आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं, जबकि दो पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन जेल में हैं.

उनके लगातार प्रयासों के बावजूद किसी भी अदालत ने सिसौदिया और जैन को नियमित जमानत की अनुमति नहीं दी है. आम आदमी पार्टी में इतने सारे दागी विधायकों को देखकर दिल्ली की जनता हैरान है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि वे दिल्ली की जनता से अपनी बात रखें और सभी दागी विधायकों को आम आदमी पार्टी और दिल्ली विधानसभा से बाहर निकालें.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के कैबिनेट में फेरबदल पर BJP का हमला, कहा- सिसोदिया ने केजरीवाल को दी धमकी

नगर निगम कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतनः दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने नगर निगम कर्मियों को वेतम न मिलने पर AAP की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मियों को वेतन देना महापौर एवं निगम प्रशासन का दायित्व है. केवल आम आदमी पार्टी जैसी प्रचार आधरित पार्टी के नेता ही वेतन देने को भी अपनी उपलब्धि बता कर पत्रकार वार्ता कर सकते हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम का मूल दायित्व दिल्ली के नागरिकों के प्रति है पर आम आदमी पार्टी नेताओं को इसका बिल्कुल एहसास नहीं है.

इसे भी पढ़ें: BJP Targets Kejriwal Govt. विज्ञापन खर्च पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.