नई दिल्ली: गांधीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने दिल्ली सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठाया है. इसके साथ ही उन्होंने कई सुझाव भी दिए हैं.
विधायक की शिकायत
अनिल बाजपाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में क्षेत्र के निवासीयों ने स्लॉट बुक कराने में हो रही परेशानियों की शिकायत की है. अनिल वाजपेई ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति अपना स्लॉट बुक कर टीका लगा रहे हैं. जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: करीब 10 फीसदी हुई संक्रमण दर, 94 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी
विधायक ने दिए सुझाव
वाजपेई ने इस समस्या के समाधान के लिए सुझाव देते हुए कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर वैक्सीन प्लॉट बुक किए जाने चाहिए. निर्वाचन क्षेत्र के वोटर कार्ड के आधार पर स्लॉट बुक किया जा सकते हैं या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के पिनकोड के आधार पर टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है. वाजपेई ने कहा कि इन तीनों सुझाव में से किसी एक को लागू कर दिल्ली के लोगों को सही तरीके से टीकाकरण किया जा सकता है.