ETV Bharat / state

Noida Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी - SHO Vindhyachal Tiwari

नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में शुक्रवार को कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. Bike riding youth dies due to car collision

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में शेर-ए-पंजाब होटल के पास कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर फेज दो थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जेएनयू कैंपस में बाइक दुर्घटना, एक छात्र की मौत, 3 घायल

पुलिस को दी गई शिकायत में हरदोई निवासी संजय सिंह ने बताया कि उनका भाई रणजीत सिंह ममूरा में रहते थे. 27 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे वह बाइक पर सवार होकर काम से जा रहे थे. ए व बी ब्लॉक चौराहे पर शेर-ए-पंजाब होटल के निकट कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रणजीत के बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए नजदीक के सीएचसी पहुंचाया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी. इस दौरान आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. हालत गंभीर होने के चलते घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से ही परिवार में मातम है. कार के नंबर के आधार पर चालक और वाहन की पहचान करने के लिए एक टीम गठित की गई है.

थाना फेस टू के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा, ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को दूर तक घसीटा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में शेर-ए-पंजाब होटल के पास कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई की शिकायत पर फेज दो थाने की पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जेएनयू कैंपस में बाइक दुर्घटना, एक छात्र की मौत, 3 घायल

पुलिस को दी गई शिकायत में हरदोई निवासी संजय सिंह ने बताया कि उनका भाई रणजीत सिंह ममूरा में रहते थे. 27 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे वह बाइक पर सवार होकर काम से जा रहे थे. ए व बी ब्लॉक चौराहे पर शेर-ए-पंजाब होटल के निकट कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रणजीत के बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए नजदीक के सीएचसी पहुंचाया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी. इस दौरान आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. हालत गंभीर होने के चलते घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी शनिवार को मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से ही परिवार में मातम है. कार के नंबर के आधार पर चालक और वाहन की पहचान करने के लिए एक टीम गठित की गई है.

थाना फेस टू के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: तिलक नगर में भीषण सड़क हादसा, ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार डिलीवरी बॉय को दूर तक घसीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.