नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में इलेक्ट्रिक शॉप चलने वाले दुकानदार के साथ चार बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार अपनी शॉप बंद कर घर जा रहा था. तभी दुकान के बाहर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान के लिए वारदात वाले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
- यह भी पढ़ें-Delhi Crime: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3.20 करोड़ की डकैती, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, "गाजियाबाद के रहने वाले सचिन गुप्ता ज्योति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी फ्लैट में बिजली के सामान बेचने की छोटी सी दुकान चलाते हैं. सोमवार करीब 8:00 बजे वह दुकान बंद करने के बाद घर जाने की तैयारी में थे, तभी दो बाइक से आए चार बदमाशों ने उन्हें दुकान के बाहर ही घेर लिया. बदमाशों ने बंदूक के बल पर सचिन गुप्ता का मोबाइल फोन, ढाई लाख रुपये नकद, चेक बुक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
व्यापारी नेताओं के मुताबिक जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पहले भी बाजार में लूट की वारदातें हो चुकी हैं. ज्योति नगर भीड़भाड़ वाला इलाका है. इस तरह से सरेआम लूट की वारदात उनकी चिंता बढ़ा रहा है. इस लूट के बाद सहमे व्यापारियों ने आरोपितों को जल्द पकड़ने और शहर की कानून व्यवस्था चक चौबंद करने की मांग की है.