ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: स्वराज प्रमुख योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से कहा- देश में नफरत का माहौल पैदा किया - atmosphere of hatred in country

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को दिल्ली पहुंच गई. इस यात्रा में शामिल स्वराज प्रमुख योगेंद्र यादव (Swaraj chief Yogendra Yadav) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देश में नफरत का माहौल फैल चुका है. झूठ की राजनीति हो रही है.यह यात्रा उसके खिलाफ है. सभी धर्म, सभी समुदाय को एकजुट करने की यात्रा है.

देश में नफरत का माहौल पैदा किया
देश में नफरत का माहौल पैदा किया
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 5:32 PM IST

स्वराज प्रमुख योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से कहा-सभी समुदाय को एकजुट करने की यात्रा है

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से इसकी शुरुआत हुई है और इसे शनिवार को ही करीब 23 किलोमीटर की यात्रा पूरी करनी है. भारत जोड़ो यात्रा आज शाम तक लाल किले तक पहुंचेगी, इससे पहले ही भारत जोड़ो यात्रा में तमाम बड़े नेता संगठन से जुड़े लोग युवा वर्ग सभी धर्म और समुदाय से लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा में आज स्वराज इंडिया के प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र यादव भी शामिल हुए.

भारत को एकजुट करने की यात्रा : इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है. यह यात्रा भारत को एकजुट करने की यात्रा है. सभी धर्म, सभी समुदाय को एकजुट करने की यात्रा है. सभी विशेष वर्ग के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. जो आज माहौल देश में बन रहा है उससे नफरत का माहौल पूरे देश में फैल चुका है. झूठ की राजनीति हो रही है. यह यात्रा उसके खिलाफ है. लोग आज इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खुद सारा देश देख रहा है. पूरे देश भर में यात्रा चल रही है और आज यह यात्रा दिल्ली में पहुंची है, वह भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर

जनता बदलाव चाहती है : ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने बताया कि जनता बदलाव चाहती है. इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. सभी धर्म के लोग इस यात्रा में आ रहे हैं . देश की जनता झूठ और नफरत से तंग आ चुकी है. उसे अब विकल्प चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा भाईचारे की एक मिसाल है. राहुल गांधी काफी मेहनत कर रहे हैं और हम राहुल गांधी के साथ हैं, यही वजह है कि राहुल गांधी के साथ आज हम दिल्ली में भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं, मजहब और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है. इसे देखते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन की जरूरत है. राहुल गांधी ने इसकी सही शुरुआत की है. जहां से होकर यह यात्रा गुजर रही है, वहां लोग इस यात्रा की काफी सराहना कर रहे हैं. आने वाले समय में ये यात्रा एक मिसाल बनकर उभरेगी.

बदरपुर बॉर्डर से शुरू हुई थी यात्रा : बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6.30 बजे बदरपुर बॉर्डर से शुरू हुई थी. जसोला अपोलो अस्पताल होते हुए सरिता विहार से आश्रम अंडरपास के पास पहुंची, जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए सुराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा. यादव ने कहा कि अभिनव प्रीति राजनीति खेली जा रही है, जिसमें जनता फंसी हुई है लेकिन जिस दिन जनता जाग जाएगी उस दिन जनता को महंगाई- बेरोजगारी और बहुत सारी कमियां याद आएंगी. इसके बाद मौजूदा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें :- विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

स्वराज प्रमुख योगेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से कहा-सभी समुदाय को एकजुट करने की यात्रा है

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से इसकी शुरुआत हुई है और इसे शनिवार को ही करीब 23 किलोमीटर की यात्रा पूरी करनी है. भारत जोड़ो यात्रा आज शाम तक लाल किले तक पहुंचेगी, इससे पहले ही भारत जोड़ो यात्रा में तमाम बड़े नेता संगठन से जुड़े लोग युवा वर्ग सभी धर्म और समुदाय से लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा में आज स्वराज इंडिया के प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र यादव भी शामिल हुए.

भारत को एकजुट करने की यात्रा : इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है. यह यात्रा भारत को एकजुट करने की यात्रा है. सभी धर्म, सभी समुदाय को एकजुट करने की यात्रा है. सभी विशेष वर्ग के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. जो आज माहौल देश में बन रहा है उससे नफरत का माहौल पूरे देश में फैल चुका है. झूठ की राजनीति हो रही है. यह यात्रा उसके खिलाफ है. लोग आज इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. खुद सारा देश देख रहा है. पूरे देश भर में यात्रा चल रही है और आज यह यात्रा दिल्ली में पहुंची है, वह भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर

जनता बदलाव चाहती है : ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने बताया कि जनता बदलाव चाहती है. इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. सभी धर्म के लोग इस यात्रा में आ रहे हैं . देश की जनता झूठ और नफरत से तंग आ चुकी है. उसे अब विकल्प चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा भाईचारे की एक मिसाल है. राहुल गांधी काफी मेहनत कर रहे हैं और हम राहुल गांधी के साथ हैं, यही वजह है कि राहुल गांधी के साथ आज हम दिल्ली में भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं, मजहब और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है. इसे देखते हुए बड़े स्तर पर आंदोलन की जरूरत है. राहुल गांधी ने इसकी सही शुरुआत की है. जहां से होकर यह यात्रा गुजर रही है, वहां लोग इस यात्रा की काफी सराहना कर रहे हैं. आने वाले समय में ये यात्रा एक मिसाल बनकर उभरेगी.

बदरपुर बॉर्डर से शुरू हुई थी यात्रा : बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा सुबह 6.30 बजे बदरपुर बॉर्डर से शुरू हुई थी. जसोला अपोलो अस्पताल होते हुए सरिता विहार से आश्रम अंडरपास के पास पहुंची, जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए सुराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा. यादव ने कहा कि अभिनव प्रीति राजनीति खेली जा रही है, जिसमें जनता फंसी हुई है लेकिन जिस दिन जनता जाग जाएगी उस दिन जनता को महंगाई- बेरोजगारी और बहुत सारी कमियां याद आएंगी. इसके बाद मौजूदा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें :- विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

Last Updated : Dec 24, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.