नई दिल्ली : चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट bf.7 ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वैरिएंट से बहुत डर रहे हैं. गाजियाबाद में भले ही कोरोना को लेकर हालात पूरी तरह से सामान्य हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग चौतरफा निगाह बनाए हुए (covid bf7 alert) है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हर सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने जिले के सभी निजी अस्पताल और निजी लैब संचालकों को उनके यहां चिन्हित होने वाले कोविड-19 केसों के सैंपल को जीनोमिक सिक्वेंसिंग (Genome sequencing for every sample) के लिए आई.डी.एस.पी गाजियाबाद में स्थापित आर.पी.एच.एल लैब में पूरे पते के साथ भेजने के निर्देश दिए हैं.
बनेगी कोविड हेल्प डेस्क : जिला सर्वलेंस अधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कार्यालय में आने वाले लोगों की कोविड-19 स्क्रीनिंग की जा सके. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को कोविड के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के लिए कहा गया है ताकि कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें.
ये भी पढ़ें :- Delhi NCR में सांसो पर प्रदूषण का पहरा, Red Zone में हवा, जाने अपने इलाके का AQI
स्कूलों में प्रोटोकॉल का होगा पालन : डॉक्टर आर के गुप्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि जिले के किसी भी स्कूल में कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी पाया जाता है तो तुरंत स्वास्थ विभाग को सूचना दी जाए.
लक्षण मिलने पर कराएं जांच : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर ने लोगों से अपील की है कि यदि जानकारी में कोई भी व्यक्ति में कोविड की आशंका प्रकट होती है तो तुरंत कोविड-19 जांच अवश्य कराए. प्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी कोविड जांच केन्द्रों की सूचना 'मेरा कोविड केन्द्र एप' के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. सभी सरकारी कोविड-19 जांच केन्द्रों पर यह जांच प्रतिदिन निःशुल्क की जाती है.
ये भी पढ़ें :- कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, कहा- टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर पर दें ध्यान