नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल चारों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शास्त्री नगर के न्यू लाहौर निवासी 24 वर्षीय यस, रानी गार्डन निवासी 22 वर्षीय राहुल तिवारी, गीता कॉलोनी निवासी सोनू उर्फ पंकज और शास्त्री नगर न्यू लाहौर ए 24 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्र के तौर पर हुई है.
क्या था मामला: डीसीपी ने बताया कि शनिवार देर रात गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के न्यू लाहौर में मूलचंद डिस्पेंसरी, के पास झगड़े के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पीसीआर स्टाफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर वैन ने घायल को तुरंत एसडीएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. मृतक की पहचान जगतपूरी निवासी रहबर के तौर पर हुई.
पुलिस को जांच में पता चला कि रहबर की यश और राहुल तिवारी नामक दो लड़कों के साथ कुछ पुरानी दुश्मनी थी. पुलिस जब उन दोनों के घर पहुंची तो वो लोग फरार थे. दोनों के मोबाइल फोन भी बंद थे. संदिग्धों के कई गुप्त ठिकानों पर छापेमारी हुई. यश और राहुल तिवारी नामक दोनों संदिग्ध को शास्त्री नगर के एसडीएम कार्यालय के पास के फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों से पूछताछ के बाद आरोपी सोनू और चंदू को भी पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान यश ने खुलासा किया कि झुग्गी चित्र विहार में रहने वाले उसके एक दोस्त रहीस का मृतक रहबर के साथ पैसों को लेकर विवाद था. साथ ही उसकी चचेरी बहन की मृतक रहबर के साथ दोस्ती थी.
ये भी पढ़ें: Dead Body Found In Noida: नोएडा में सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
झगड़े की वजह से हुआ था विवाद: पैसों के विवाद और चचेरी बहन के साथ रिश्ते को लेकर उसका अपने दोस्तों के साथ मृतक रहबर से करीब डेढ़ महीने पहले झगड़ा हुआ था. शनिवार रात को जब वह लोग मूलचंद डिस्पेंसरी, न्यू लाहौर, गीता कॉलोनी के पास घूम रहे थे. तभी आरोपी यश ने मृतक रहबर को वहां घूमते हुए देखा.
यश ने अपने साथियों राहुल तिवारी, सोनू, पंकज और चंदू के साथ मृतक रहबर को पकड़ लिया और उसे मारने के इरादे से लात घूंसों से तबतक मारा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. जब मृतक बेहोश हो गया तो वो लोग भाग गए. अपराध के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए गए और चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रगति मैदान टनल लूट मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, दो बदमाश अभी भी फरार