नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की के साथ गंदी हरकत की, जिसके बारे में पता चलने पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग ऑटो चालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है.
मामला दिल्ली और यूपी की सीमा लोनी बॉर्डर इलाके का बताया जा रहा है. यहांं एक पेट्रोल पंप के बाहर ऑटो चालक ने एक बच्ची को देखा. आरोप है कि उसने नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकत की. जिसके बाद लोगों को मामले की भनक लगी और मौके चालक की जमकर पिटाई कर दी गई. जबकि ऑटो चालक घटना से इनकार करता रहा. हालांकि पीड़ित बच्ची से पूछने पर उसने पूरी बात बताई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ट्विटर पर मामले में जानकारी दी है कि वीडियो संज्ञान में है. वीडियो की जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः ससुराल वालों ने महिला को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला, लोग बनाते रहे वीडियो
डीसीपी की निगरानी में मामला: डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में संबंधित लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह घटना दिल्ली वाले हिस्से में हुई है, लेकिन ऑटो चालक का ऑटो नंबर गाजियाबाद का है. इसी नंबर से आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी भी पुलिस चेक कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इंतजार है कि कोई पीड़ित सामने आकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएं. देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले में सभी तथ्यों को तलाश कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: हत्या से एक दिन पहले नाबालिग लड़की का साहिल के साथ हुआ था झगड़ा, जानें नया खुलासा