नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की हत्या किए जाने का प्रयास किया गया. हत्या के प्रयास में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का है, जहां जिम के संचालक ने अपने नौकर को पहले मारा पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया. जिससे गंभीर रूप से नौकर घायल हो गया. वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 142 का है, जहां एक महिला के ज्येष्ठ ने उसे जान से मारने की नियत से गोली चला दी. जिसमें महिला गोली लगने से घायल हो गई. दोनों ही घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
जिम संचालक ने अपने नौकर को छत से नीचे फेंका : पहला मामला थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का है, जहां शिवा शर्मा नीरज यादव के जिम में सफाई का कार्य करता था और इसी के मकान बहलोलपुर में रहता था. शनिवार की रात्रि को नीरज और अरुण यादव ने शिवा शर्मा की किसी बात पर पिटाई कर दी और छत से नीचे धकेल दिया. जिस कारण शिवा शर्मा कोे काफी चाटें आईं तथा सफदरजंग अस्पताल में उपचारधीन है. घटना की सूचना घायल के भाई ने थाना सेक्टर 63 पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 3 टीम गठित कर रवाना कर दी गयी है. नौकर व मालिक के बीच मारपीट की घटना है. यह जानकारी गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से जानकारी दी गई है.
ज्येष्ठ ने महिला के ऊपर चलाई गोली: दूसरा मामला शनिवार को पीआरवी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेक्टर 142 पर सूचना प्राप्त हुयी कि संजय ने एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅच कर घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया. महिला के पैर में गोली लगी है, जिनका उपचार सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में चल रहा है, जो वर्तमान में खतरे से बाहर हैं. आरोपी संजय घायल महिला का ज्येष्ठ है. महिला व अन्य 3 लोगों के विरूद्ध वर्ष 2021 में धारा 364 आईपीसी थाना सूरजपुर पर पंजीकृत है, जिसमें संजय गवाह है. घायल महिला उस मुक़दमे में 6 माह पूर्व जमानत पर आई थी. आरोपी संजय गुरुग्राम हरियाणा में रहता है तथा कल ही आकर उसने घटना को अंजाम दिया है. घायल महिला के भाई की दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार