नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में 10 वर्षीय बच्ची को स्कूल से किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है. हालांकि स्कूल की सतर्कता की वजह से वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका. वारदात के चार दिन बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपहरण करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है और उसका मकसद भी पता लगाया जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. जहां पर चाणक्य चौक के पास एक प्राइवेट स्कूल से 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण की कोशिश हुई. पुलिस के मुताबिक कनौसा पब्लिक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की कोशिश हुई. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल में आया और उसने खुद को बच्ची का परिजन बताया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट से अपील की. हालांकि स्कूल मैनेजमेंट ने सतर्कता दिखाई और परिवार को सूचित किया. परिवार ने मना कर दिया. परिवार ने कहा कि ऐसा किसी भी व्यक्ति को बच्ची को स्कूल से लेने के लिए नहीं भेजा है. बस इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया.
बच्ची के पिता ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपहरण की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी अंशु जैन का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है. स्कूल के सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके और उसे जल्द पकड़ा जा सके.
ये भी पढे़ंः नोएडा: हेयर स्पा कराने आई महिला से छेड़खानी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार