नई दिल्लीः ईस्ट दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाया और फिर शादी से इनकार कर दिया. इससे आहत पीड़ित ने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश की भी.
आत्महत्या का प्रयास
कल्याणपुरी इलाके में नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक ने शादी से इंकार कर दिया और लड़की ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक 17 साल की पीड़ित लड़की कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर इलाके में रहती है, गुरुवार को पीड़िता ने करीब 20 नींद की गोली खाकर खुदकुशी की कोशिश की. आनन फानन में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के बाद पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी समय से शारिरिक संबंध बना रहा है, लेकिन जब भी वो शादी की बात करती तो वो बात टाल देता. गुरुवार को जब आरोपी ने शादी करने से मना किया तो पीड़ित ने बात से परेशान होकर अपनी जान देने की कोशिश की.
फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.