नई दिल्लीः ऑल म्यूनिसपल कारपोरेशन सैनिटेशन सुपरवाइजर यूनियन ने नगर निगम मुख्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार, वक्त पर वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की. वहीं धरने की वजह से निगम मुख्यालय के मेन गेट को बंद करना पड़ा.
ऑल म्यूनिसपल कारपोरेशन सैनिटेशन सुपरवाइजर यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार वैद्य ने बताया कि निगम में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वक्त पर वेतन नहीं दिया जाता है. कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है. खाली हो रही सीटों को नहीं भरा जा रहा है. कर्मचारियों को उनका एरियर नहीं दिया जा रहा है. प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.