नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में शांतिपूर्ण ढंग से नगर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने के सभी इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थलों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस में श्रेणी में बांटा है. इनमें अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें दादरी नगरपालिका में 25 वार्ड हैं और 92 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 95,006 है. वहीं गौतम बुद्ध नगर में चार नगर पंचायतों के लिए भी चुनाव होने वाले हैं. इसमें नगर पंचायत दनकौर में 11 वार्ड हैं और 14 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 13,149 है.
वहीं बिलासपुर नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं जहां 11 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 9,376 है. इसके अलावा जेवर नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं और 37 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 27,861 है. नगर पंचायत जहांगीरपुर में 10 वार्ड हैं जिनमें 12 मतदान स्थल बनाए गए हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 9,420 है. 11 मई को यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के लिए मतदान होगा.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि, जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और मतदान केंद्रों पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव में किसी तरह की भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि, नगर निकाय चुनाव के लिए पूरे जिले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से 16 सेक्टर में बांटा गया है. इनमें सेक्टर ऑफिसरों के साथ पुलिस ऑफिसरों की तैनाती की गई है. जिले में अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है. इसके साथ ही इन बूथों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि, चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से पहले ही मतदान के लिए पर्ची दे दी गई है और यदि किसी मतदाता को मतदान के लिए पर्ची नहीं मिली है तो वह अपने बीएलओ से संपर्क कर सकता है. मतदान करने के लिए मतदाता अपने पहचान पत्र के साथ आएं.
यह भी पढ़ें-Nikay Chunav 2023: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बना कंट्रोल रूम, इस नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
वहीं गौतम बुद्ध नगर जनपद की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी कराने के साथ पीएसी और अन्य पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा की गई है. किसी भी हाल में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. उनके और जिलाधिकारी द्वारा सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया और ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 48 घंटे के लिए सभी बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और वाहन को जनपद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जोनल और सेक्टर मोबाइल यूनिट की चेकिंग जारी है और हरियाणा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ बॉर्डर से होने वाले आवागमन विशेष नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें-सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल