ETV Bharat / state

EDMC स्कूल में छत से गिरा था प्लास्टर, एडिशनल कमिश्नर ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 10:28 AM IST

ईडीएमसी की एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने स्कूल की रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया.

EDMC Additional Commissioner
एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर ने जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. यहां पिछले दिनों छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया था. बच्चे उस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे.

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया. वहीं निगम पार्षद ने ईडीएमसी अधिकारी के इस कदम पर निराशा जताते हुए स्कूल को खतरनाक बताया. उन्होंने स्कूल की नई बिल्डिंग बनाए जाने की मांग की है.

मिड-डे मील की भी जांच

निरीक्षण के दौरान अलका शर्मा ने मिड-डे मील को भी बारीकी से देखा और गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए उन्होंने अपने साथ मौजूद स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम से भी जांच कराई. निगम पार्षद ने भी संतोष जताया, हालांकि उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दाल-चावल ही बच्चों के लिए काफी नहीं है उन्हें दूसरे पौष्टिक आहार भी मुहैया कराए जाने चाहिए.

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही स्कूल में बड़े स्तर पर रिपेयरिंग किए जाने का ऐलान किया.

इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम ने कहा-

हैरत की बात है कि स्कूल की बिल्डिंग को बने इतने साल गुजर गए, उसके बावजूद जर्जर इमारत अधिकारियों को दिखाई नहीं देती. इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए स्तर से बनाना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह का कोई हादसा ना हो. निगम के अधिकारी और बीजेपी शासित ईडीएमसी के नेता बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बीजेपी पर लगे आरोप

आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता बब्बू मलिक ने कहा-

ये इलाका मुस्लिम बहुल है. ऐसे में जानबूझकर इस स्कूल की उपेक्षा की जा रही है. निगम शासित बीजेपी के लोग जानबूझकर स्कूल की नई इमारत को बनने देना नहीं चाहते. बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रिपेयरिंग के बजाय बिल्डिंग को डिमोलिश कर नए सिरे से बनाना चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता नदीम अहमद ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अफसरों ने स्कूल का निरीक्षण तो किया, लेकिन उसके बाद भी सिर्फ रिपेयरिंग की बात कही जा रही है. स्कूल की इमारत बहुत पुरानी है और इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत है.

छत से गिरा था प्लास्टर

बता दें कि पिछले दिनों ईडीएमसी के इसी प्राइमरी स्कूल में तीसरी मंजिल के एक कमरे की छत से प्लास्टर गिर गया था. उसकी चपेट में आकर दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई.

विपक्ष ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा

इस हादसे के बाद ईडीएमसी में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. निगम में सत्तासीन बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया गया था.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर ने जाफराबाद में स्थित ईडीएमसी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया. यहां पिछले दिनों छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया था. बच्चे उस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे थे.

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद में स्थित प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद रिपेयरिंग कराए जाने का आश्वासन दिया. वहीं निगम पार्षद ने ईडीएमसी अधिकारी के इस कदम पर निराशा जताते हुए स्कूल को खतरनाक बताया. उन्होंने स्कूल की नई बिल्डिंग बनाए जाने की मांग की है.

मिड-डे मील की भी जांच

निरीक्षण के दौरान अलका शर्मा ने मिड-डे मील को भी बारीकी से देखा और गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए उन्होंने अपने साथ मौजूद स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम से भी जांच कराई. निगम पार्षद ने भी संतोष जताया, हालांकि उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दाल-चावल ही बच्चों के लिए काफी नहीं है उन्हें दूसरे पौष्टिक आहार भी मुहैया कराए जाने चाहिए.

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही स्कूल में बड़े स्तर पर रिपेयरिंग किए जाने का ऐलान किया.

इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम ने कहा-

हैरत की बात है कि स्कूल की बिल्डिंग को बने इतने साल गुजर गए, उसके बावजूद जर्जर इमारत अधिकारियों को दिखाई नहीं देती. इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए स्तर से बनाना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह का कोई हादसा ना हो. निगम के अधिकारी और बीजेपी शासित ईडीएमसी के नेता बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

बीजेपी पर लगे आरोप

आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता बब्बू मलिक ने कहा-

ये इलाका मुस्लिम बहुल है. ऐसे में जानबूझकर इस स्कूल की उपेक्षा की जा रही है. निगम शासित बीजेपी के लोग जानबूझकर स्कूल की नई इमारत को बनने देना नहीं चाहते. बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रिपेयरिंग के बजाय बिल्डिंग को डिमोलिश कर नए सिरे से बनाना चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता नदीम अहमद ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि अफसरों ने स्कूल का निरीक्षण तो किया, लेकिन उसके बाद भी सिर्फ रिपेयरिंग की बात कही जा रही है. स्कूल की इमारत बहुत पुरानी है और इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत है.

छत से गिरा था प्लास्टर

बता दें कि पिछले दिनों ईडीएमसी के इसी प्राइमरी स्कूल में तीसरी मंजिल के एक कमरे की छत से प्लास्टर गिर गया था. उसकी चपेट में आकर दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई.

विपक्ष ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा

इस हादसे के बाद ईडीएमसी में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. निगम में सत्तासीन बीजेपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया गया था.

Intro:ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (ईडीएसमी) की एडिशनल कमिश्नर ने आज जाफराबाद इलाके में स्थित ईडीएमसी के उस प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया जहां पिछले दिनों एक हादसा होने से बच्चे उस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए थे. एडिशनल कमिश्नर ने स्कूल का निरीक्षण करने के उपरांत एक बड़े पैमाने पर स्कूल में रिपेयरिंग के काम को कराए जाने का आश्वासन दिया वहीं निगम पार्षद ने ईडीएमसी अधिकारी के इस कदम पर निराशा जताते हुए इस स्कूल को भविष्य में खतरनाक बताते हुए भी स्कूल की नई बिल्डिंग बनाए जाने की मांग की है.


Body:जानकारी के मुताबिक ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (ईडीएमसी) की एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा गुरुवार सुबह पूरे लाव लश्कर और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जाफराबाद मेन रोड पर स्थित ईडीएमसी के प्राइमरी स्कूल जा पहुंचीं, एडिशनल कमिश्नर ने पूरे स्कूल का न केवल बारीकी से निरीक्षण किया बल्कि उन कमरों को भी देखा जिस कमरे में हादसा हुआ था उसके बाद संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए साथ ही स्कूल में एक बड़े स्तर पर रिपेयरिंग के काम को भी किए जाने का ऐलान किया एडिशनल कमिश्नर ने स्कूल में बच्चों को परोसे जाने वाले मिड डे मील का भी जायजा लिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों ईडीएमसी के इसी प्राइमरी स्कूल में तीसरी मंजिल के एक कमरे की छत से प्लास्टर टूट कर गिर गया था और उसकी चपेट में आकर दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे, गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. इस हादसे के बाद ईडीएमसी में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और निगम में सत्तासीन भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ की जाने का भी आरोप लगाया.

ईडीएमसी की एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने जाफराबाद मैन रोड पर मौजूद प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया अलका शर्मा ने स्कूल के ग्राउंड फ्लोर से लेकर पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल और छत का भी बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान ईडीएमसी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, एजुकेशन डिपार्टमेंट से जुड़े लोग भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने जांच पड़ताल के बाद स्थानीय निगम पार्षद और अन्य लोगों को भी आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द स्कूल में रिपेयरिंग के काम को शुरू करा दिया जाएगा और बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले समय भी स्कूल में कुछ रिपेयरिंग का काम किया गया था, ऐसे में जल्दी बड़े पैमाने पर स्कूल में रिपेयरिंग का काम कराया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा से किसी तरह का कोई समझौता ना हो सके और भविष्य में कोई हादसा ना होने पाए.
इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम ने कहा कि हैरत की बात है कि स्कूल की बिल्डिंग को बने इतने साल गुजर गए उसके बावजूद भी स्कूल की जर्जर इमारत अधिकारियों को दिखाई नहीं देती,उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए स्तर से बनाना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी तरह का कोई हादसा स्कूल के बच्चों के साथ ना हो जाए. उन्होंने एडिशनल कमिश्नर द्वारा स्कूल में रिपेयरिंग के काम पर भी हैरानी जताई, उन्होंने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग 25 साल से भी पुरानी बनी हुई है उसके बावजूद भी निगम के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम के अधिकारी और भाजपा शासित ईडीएमसी के नेता कैसे स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

आप नेताओं ने भाजपा पर लगाया उपेक्षा का आरोप
इस मौके पर स्थानीय आप पार्टी के नेता बब्बू मलिक ने भी कहा कि क्योंकि यह इलाका मुस्लिम बहुल है और मुस्लिम आबादी के बीच स्कूल मौजूद है ऐसे में जानबूझकर इस स्कूल की उपेक्षा की जा रही है निगम शासित भारतीय जनता पार्टी के लोग जानबूझकर स्कूल की नई इमारत को बनने देना नहीं चाहते इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने मांग की कि इस स्कूल में रिपेयरिंग के काम के बजाय बिल्डिंग को डिमोलिश कर नए सिरे से इमारत बननी चाहिए ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.
इस मौके पर आप नेता नदीम अहमद ने कहा अफसोस होता है कि इतनी भागदौड़ करने के बाद अफसरों ने स्कूल का निरीक्षण तो किया लेकिन उसके बाद भी सिर्फ रिपेयरिंग की बात कही जा रही है जबकि स्कूल की इमारत बहुत पुरानी है और इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत है.उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए भाजपा के लोग जानबूझकर इस बिल्डिंग को नहीं बनने देना चाह रहे हैं.

बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को भी देखा
इंडियन सी स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान एडिशनल कमिश्नर अलका शर्मा ने स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को भी बारीकी से देखा और देखा कि बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता कैसी है क्या उस भोजन को चेक करने के बाद ही बच्चों को परोसा जा रहा था उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए अपने साथ मौजूद स्थानीय निगम पार्षद रेशमा नदीम से उस मिड डे मील को जांच करने के लिए ग्राम निगम पार्षद ने भी मिड डे मील पर संतोष जताया साथ ही उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दाल चावल ही बच्चों के लिए काफी नहीं है बल्कि बच्चों को दूसरे पौष्टिक आहार भी मुहैया कराए जाने चाहिए.


Conclusion:ईडीएमसी स्कूल में हादसा होने के बाद बच्चों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था,इसी को ध्यान में रखते हुए विपक्ष ने निगम में जोरदार हंगामा किया और लगातार इस पूरे मामले को उठाते हुए निगम में सत्ताधारी भाजपा को भी घेरा.लगातार होने वाले हंगामे को देखते हुए ईडीएमसी के अफसरों ने भी इसे गंभीरता से लिया और खुद एडिशनल कमिश्नर ने ईडीएमसी स्कूल का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, देखना यह होगा कि कब तक स्कूल में रिपेयरिंग का काम शुरू हो पाता है.


बाईट 1
अलका शर्मा
एडिशनल कमिश्नर,ईडीएमसी

बाईट 2
रेशमा नदीम
स्थानीय निगम पार्षद

बाईट 3
बब्बू मलिक
आप नेता

बाईट 4
बच्चों के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.