नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के हसनपुर बस डीपो के सामने सड़क पर बने मजार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इसको देखते हुए पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस के अलावा भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर टेल्को फ्लाईओवर से शाहदरा की तरफ जाने वाली सड़क के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है. वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है.
अतिक्रमण कर बने मजार को हटाने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मजार के चारों तरफ के पक्के निर्माण को पूरी तरह से ढाह दिया गया है, हालांकि कब्र पूरी तरह से सुरक्षित है. कब्र के चारों तरफ लोहे के ग्रिल लगाने का काम चल रहा है. सड़क पर बने मजार की वजह से वहां जाम की स्थिति बनी रहती थी. स्थानीय लोग लगातार मजार को हटाने की मांग कर रहें थे. मजार के आसपास अतिक्रमण की वजह से भी जाम के हालात बनते थे. शुक्रवार के दिन मजार के पास जुम्मा की नमाज अदा की जाती थी, जिससे प्रत्येक शुक्रवार दोपहर के वक्त जाम की स्थिति भयावह रहती थी. हालांकि कोरोना की शुरुआत से मजार के पास जुम्मा की नमाज पर रोक लगा दी गई थी.
बता दें, हसनपुर डिपो का यह मजार राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ था. हिंदू संगठन की तरफ से लगातार मजार को हटाए जाने की मांग उठती रही है. मजार के पास हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन भी कर चुके हैं. अब जब मजार को हटाया जा रहा है, इससे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी.