नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय संविधान को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
रविवार को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान जारचा थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से भारतीय संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. आरोपी की पोस्ट के बाद गांव के ही एक युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर जारचा पुलिस ने 67 व 504 धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जारचा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपी भानु को उसके निवास स्थान बिसाहड़ा गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से भारतीय संविधान को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस ने बीजेपी को बताया मध्यम, मझले और छोटे ट्रेडर्स की दुश्मन
पुलिस कर रही जांच: पुलिस ने बताया कि रविवार को जारचा थाना क्षेत्र के पटाडी गांव के रहने वाले रवि कुमार ने जारचा पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत में रवि ने बताया किपूरे देश में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया और इसी दौरान बिसाहड़ा गांव निवासी भानु उर्फ जेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संविधान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी jyass-hindu-bisahada से पोस्ट की. इसके बाद समाज में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. रवि कुमार की शिकायत पर जारचा पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: देश भर में महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा के विरोध में जंतर-मंतर पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन