नई दिल्ली: शाहदरा (Shahdara) जिला की जीटीबी एनक्लेव (GTB Enclave) और जगतपुरी थाना पुलिस (Jagatpuri police station) की टीम ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी शहजाद और जगतपुरी निवासी विकास शर्मा के तौर पर हुई है.
120 बीयर कैन और 40 क्वार्टर बरामद
डीसीपी ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव थाना में तैनात हेड कांस्टेबल रोहतास , कॉन्स्टेबल देवेंद्र और कॉन्स्टेबल जगजीवन की टीम ने ताहिरपूर टी पॉइंट के पास से कार सवार शहजाद को गिरफ्तार किया. उसके पास से 120 बियर कैन और 40 क्वार्टर शराब बरामद हुए.
जगतपुरी थाना (Jagatpuri police station) में तैनात एएसआई अनूप कुमार, हेड कांस्टेबल जगपाल और कॉन्स्टेबल नितिन की टीम को सूचना में लेकर जगतपुरी गली नंबर 1 के बी ब्लॉक के एक मकान में अवैध रूप से शराब बिक रही है.
ये भी पढ़ें- अंधेरी रात में सड़क पर दिखा एलियन! भूत बोल- भागे लोग
यूपी से शराब लेकर दिल्ली में बेचता था आरोपी
पुलिस की टीम नकली ग्राहक बनकर पहुंची और जैसे ही विकास शर्मा ने पुलिस कर्मियों को शराब दी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 8 कार्टून में 50 क्वार्टर शराब बरामद हुई. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं जिसका फायदा उठाते हुए वह यूपी से शराब लाकर दिल्ली में बेचा करता था.