ETV Bharat / state

गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी, साथियों ने ही उतारा मौत के घाट - हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

शास्त्री पार्क इलाके में इंडियन गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. गार्ड के साथियों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया था.

gas agency godown guard murder case
गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में इंडियन गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल गैस एजेंसी के ड्राइवर और एजेंसी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका तीसरा नाबालिग साथी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक लूटपाट का विरोध करने पर गार्ड की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस नाबालिग को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोमवार सुबह शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएस एंटरप्राइजेज इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के गार्ड गणेश का शव गार्ड रूम से बरामद हुआ. गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसका तार काटा गया था. लेकिन तार काटने वालों का चेहरा कैद था इनकी पहचान एजेंसी के पूर्व कर्मचारी मनीष और ड्राइवर वीरेंद्र के तौर पर हुई.

गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी

किरारी इलाके में छापेमारी कर मनीष और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें नशे की पूर्ति करने के लिए पैसे की जरूरत थी और उन्हें पता था कि गैस एजेंसी के गोदाम के लॉकर में पैसा रहता है. वह अपने एक नाबालिक साथी के साथ रविवार रात गार्ड रूम में पहुंचे और पहले गार्ड गणेश के साथ मिलकर शराब पी इस दौरान उन्होंने गॉड से लॉकर की चाबी मांगी गार्ड ने चाबी देने से इनकार किया तो उसके सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, उसके बाद सभी ने मिलकर गार्ड रूम में चाबी की तलाश की चाबी नहीं मिलने पर उन्होंने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन लॉकर नहीं टूटा इस बीच गणेश को लहूलुहान हालत में देखकर सभी वहां से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस अब इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में इंडियन गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल गैस एजेंसी के ड्राइवर और एजेंसी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनका तीसरा नाबालिग साथी अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक लूटपाट का विरोध करने पर गार्ड की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस नाबालिग को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि सोमवार सुबह शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत जीएस एंटरप्राइजेज इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम के गार्ड गणेश का शव गार्ड रूम से बरामद हुआ. गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसका तार काटा गया था. लेकिन तार काटने वालों का चेहरा कैद था इनकी पहचान एजेंसी के पूर्व कर्मचारी मनीष और ड्राइवर वीरेंद्र के तौर पर हुई.

गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी

किरारी इलाके में छापेमारी कर मनीष और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्हें नशे की पूर्ति करने के लिए पैसे की जरूरत थी और उन्हें पता था कि गैस एजेंसी के गोदाम के लॉकर में पैसा रहता है. वह अपने एक नाबालिक साथी के साथ रविवार रात गार्ड रूम में पहुंचे और पहले गार्ड गणेश के साथ मिलकर शराब पी इस दौरान उन्होंने गॉड से लॉकर की चाबी मांगी गार्ड ने चाबी देने से इनकार किया तो उसके सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, उसके बाद सभी ने मिलकर गार्ड रूम में चाबी की तलाश की चाबी नहीं मिलने पर उन्होंने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन लॉकर नहीं टूटा इस बीच गणेश को लहूलुहान हालत में देखकर सभी वहां से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस अब इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.