ETV Bharat / state

आप का आरोप - मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही बीजेपी, जिसे सभी भाजपा पार्षद देंगे समर्थन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही है (bjp is fielding an independent candidate) जिसे भाजपा पार्षद समर्थन देंगे. चड्ढा ने बीजेपी को चुनौती दी कि पीठ पीछे वार करने की जगह हिम्मत दिखाए और मेयर चुनाव लड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 8:22 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर चुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान कर दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा ने भले ही चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है लेकिन वह निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसे सभी भाजपा पार्षद समर्थन देंगे.आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो सामने आकर मेयर का चुनाव लड़ो. पीठ के पीछे से कायर वार करते हैं. ऐसे पीछे से चोर दरवाजे से निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव लड़ना इतनी बड़ी पार्टी को शोभा नहीं देता है.


बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत : राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता के सामने एक घोषणा की थी कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई इसे देखते हुए बीजेपी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी और अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी. यह घोषणा दिल्ली की जनता के सामने बीजेपी के तमाम बड़े कद्दावर नेताओं ने की. उन्होंने कहा कि अब खबरें आ रही हैं कि बीजेपी एक निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है. उस निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी के तमाम पार्षद सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी को चुनौती देने जा रहे हैं. मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं. चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है.

ये भी पढ़ें :- विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

दिल्ली की जनता ने बीजेपी को निकाल बाहर किया : आप अपनी पार्टी को सामने रखकर चुनाव लड़ें या पीछे से चोर दरवाजे से निर्दलीय चुनाव लड़ें, यह फैसला आपका है. मेरा सुझाव है कि इतना डर क्यों है.. अगर मेयर का चुनाव लड़ना है तो सामने आकर लड़िए. आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर लीजिए. सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों में लोगों ने बीजेपी को दिल्ली की राजनीति से आधिकारिक तौर पर निकाल कर बाहर कर दिया है. बीजेपी अब न विधानसभा में है और न ही नगर निगम में है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं की बेरोजगारी का आलम यह है कि अब वे अब नौकरी ढूंढ रहे हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता की बदौलत उनकी राजनीतिक बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, कहा- टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर पर दें ध्यान

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर चुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान कर दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा ने भले ही चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है लेकिन वह निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसे सभी भाजपा पार्षद समर्थन देंगे.आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (MP Raghav Chadha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो सामने आकर मेयर का चुनाव लड़ो. पीठ के पीछे से कायर वार करते हैं. ऐसे पीछे से चोर दरवाजे से निर्दलीय उम्मीदवार के कंधे पर बंदूक रखकर चुनाव लड़ना इतनी बड़ी पार्टी को शोभा नहीं देता है.


बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत : राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जनता के सामने एक घोषणा की थी कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई इसे देखते हुए बीजेपी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी और अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी. यह घोषणा दिल्ली की जनता के सामने बीजेपी के तमाम बड़े कद्दावर नेताओं ने की. उन्होंने कहा कि अब खबरें आ रही हैं कि बीजेपी एक निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है. उस निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी के तमाम पार्षद सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी को चुनौती देने जा रहे हैं. मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं. चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है.

ये भी पढ़ें :- विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

दिल्ली की जनता ने बीजेपी को निकाल बाहर किया : आप अपनी पार्टी को सामने रखकर चुनाव लड़ें या पीछे से चोर दरवाजे से निर्दलीय चुनाव लड़ें, यह फैसला आपका है. मेरा सुझाव है कि इतना डर क्यों है.. अगर मेयर का चुनाव लड़ना है तो सामने आकर लड़िए. आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर लीजिए. सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनावों में लोगों ने बीजेपी को दिल्ली की राजनीति से आधिकारिक तौर पर निकाल कर बाहर कर दिया है. बीजेपी अब न विधानसभा में है और न ही नगर निगम में है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं की बेरोजगारी का आलम यह है कि अब वे अब नौकरी ढूंढ रहे हैं, क्योंकि दिल्ली की जनता की बदौलत उनकी राजनीतिक बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें :- कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, कहा- टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग पर पर दें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.