ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम - चोरी के आरोप में पीट पीट कर हत्या

दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में चोरी के आरोप में एक नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. नाबालिग की मौत से नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और जाम खुलवाया. परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत लड़के की हत्या की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:48 PM IST

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते परिजन

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में एक 17 साल के नाबालिग की चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मौत से नाराज लोगों में बुधवार दोपहर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और मौके पर अर्धसैनिक बल को भी बुलाना पड़ा. सीनियर अफसरों के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग सड़क पर से हटे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि साजिश के तहत लड़के की हत्या की गई है.

हालांकि, फर्श बाजार थाना पुलिस इस मामले में गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी की पहचान विश्वास नगर के न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय कलीम और 21 वर्षीय समीर के तौर पर हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, फर्श बाजार थाने में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक चोर को पकड़े जाने की कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि घर में चोरी करते हुए एक लड़के को पकड़ रखा है. सूचना मिलते ही फर्श बाजार थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो वहां 17 साल का लड़का गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला. लड़के को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर में अन्य समुदाय के युवक और युवती ने की घुसने की कोशिश, लोगों ने बताया द केरला स्टोरी जैसा मामला

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू की तो जांच में पता चला कि आरोपी परिवार के साथ कांति नगर इलाके में रहता था, उसे नशे की लत थी. परिवार में मां और बड़ा भाई है, जबकि उसके पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है. बड़ा भाई टेलर है. परिजनों का कहना है कि नाबालिग रात 11:30 बजे हेडगेवार अस्पताल के पास खाना खाने की बात कहकर निकला था. सुबह 6 बजे उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने उसे रस्सी से बांध कर पिटा है. आरोप है कि लड़के को रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार पिटा गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. परिजनों ने रंजिश की वजह से हत्या का शक जताया है.

इसे भी पढ़ें: Women Cheated 96 Thousand: युवती ने डॉक्टर बनकर की एम्स में 96 हजार रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते परिजन

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में एक 17 साल के नाबालिग की चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मौत से नाराज लोगों में बुधवार दोपहर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और मौके पर अर्धसैनिक बल को भी बुलाना पड़ा. सीनियर अफसरों के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग सड़क पर से हटे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि साजिश के तहत लड़के की हत्या की गई है.

हालांकि, फर्श बाजार थाना पुलिस इस मामले में गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी की पहचान विश्वास नगर के न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय कलीम और 21 वर्षीय समीर के तौर पर हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, फर्श बाजार थाने में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक चोर को पकड़े जाने की कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि घर में चोरी करते हुए एक लड़के को पकड़ रखा है. सूचना मिलते ही फर्श बाजार थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो वहां 17 साल का लड़का गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला. लड़के को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मंदिर में अन्य समुदाय के युवक और युवती ने की घुसने की कोशिश, लोगों ने बताया द केरला स्टोरी जैसा मामला

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू की तो जांच में पता चला कि आरोपी परिवार के साथ कांति नगर इलाके में रहता था, उसे नशे की लत थी. परिवार में मां और बड़ा भाई है, जबकि उसके पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है. बड़ा भाई टेलर है. परिजनों का कहना है कि नाबालिग रात 11:30 बजे हेडगेवार अस्पताल के पास खाना खाने की बात कहकर निकला था. सुबह 6 बजे उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने उसे रस्सी से बांध कर पिटा है. आरोप है कि लड़के को रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार पिटा गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. परिजनों ने रंजिश की वजह से हत्या का शक जताया है.

इसे भी पढ़ें: Women Cheated 96 Thousand: युवती ने डॉक्टर बनकर की एम्स में 96 हजार रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.