नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार शाम तकरीबन 5 बजे करावल नगर के काली घाट रोड पर कार की सीट और मैट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन भर गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग फैक्ट्री के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. सबसे पहले फैक्ट्री के आसपास मौजूद मकान को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया. तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है.
-
#WATCH | Delhi: Visuals of the fire at a godown in Karawal Nagar. Fire tenders at the spot. https://t.co/ZYaYASDbP3 pic.twitter.com/mQnBOQ1JHe
— ANI (@ANI) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Visuals of the fire at a godown in Karawal Nagar. Fire tenders at the spot. https://t.co/ZYaYASDbP3 pic.twitter.com/mQnBOQ1JHe
— ANI (@ANI) December 24, 2023#WATCH | Delhi: Visuals of the fire at a godown in Karawal Nagar. Fire tenders at the spot. https://t.co/ZYaYASDbP3 pic.twitter.com/mQnBOQ1JHe
— ANI (@ANI) December 24, 2023
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध तरीके से फैक्ट्रियां चलाई जा रही है, जिसमें किसी भी तरीके से सुरक्षा मापदंडों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसकी वजह से आग लगने की घटनाएं होती रहती है. गनीमत रही की इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है.
वहीं, दमकल अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आग लगने की वजह क्या है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.