नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकुरपुर इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आग में कोई हताहत नहीं हुआ है.
दमकल विभाग के मुताबिक घटना रात करीब 8:00 बजे की है. शकुरपुर इलाके स्थित मौर्या रेस्टोरेंट और बार में दर्जनों लोग मौजूद थे. तभी रेस्टोरेंट् के हिस्से में तेज चिंगारी के साथ आग लग गयी.
फायर टेंडर ने आग पर पाया काबू
जब तक लोग कुछ समझते आग रेस्टोरेंट में फैलना शुरू हो गयी. जिससे रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई. जैसे-तैसे लोग बाहर भागे और मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची करीब 2 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया.
शुरुआती जांच में सामने आया कि आग मीटर में सर्किट की वजह से लगी थी. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.