नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में कंझावला मामले जैसा एक और मामला सामने आया है. घटना में आरोपी ने न सिर्फ कार से बाइक चालक को जोरदार टक्कर मारी, बल्कि उसके कार की छत पर गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाने के बजाए 3 किलोमीटर उसी अवस्था में घूमाया. इतना ही नहीं, आरोपी कार चालक घायल युवक को फेंक कर फरार हो गया. इसके बाद युवक की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि युवक अपने परिवार का इकलौता लड़का था.
घटना 29 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सामने आया. मृतक युवक का नाम दीपांशु है और वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था. हादसे की रात दीपांशु और उसकी बुआ का लड़का मुकुल दोनों बाइक पर जा रहे थे. उसने अपनी मां से कहा कि वह रात 12:30 बजे तक घर पहुंच जाएगा. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मुकुल कुछ दूर जाकर गिरा. वहीं, दीपांशु कार के ऊपर जा गिरा.
वहीं, एक युवक ने कार का पीछा कर उसे रुकवाने की कोशिश की और घटना का वीडियो बना लिया. हालांकि, वह कार रुकवाने में असफल रहा. करीब 3 किलोमीटर तक जाने के बाद कार सवार दीपांशु को फेंककर फरार हो गया. यहां से उसे अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं, मुकुल की हालत अभी भी गंभीर है. अब मृतक की मां का कहना है कि मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इस घटना ने लोगों को एक बार फिर दिल्ली के कंझावला मामले की याद दिला दी है.
यह भी पढ़ें-मंडावलीः दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल, चार आरोपी गिरफ्तार