नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में ईटीवी भारत को मतदान केंद्रों पर ऐसे बुजुर्ग मिले, जो लोकतंत्र के इस महापर्व की खूबसूरती बयां कर रहे थे. इनमें 83 साल की एक महिला बुजुर्ग भी थीं. जो पीतमपुरा से चलकर लक्ष्मीनगर तक केवल वोट करने आईं थीं और 78 साल के व्हील चेयर सवार एक बुजुर्ग भी, जो चलने में भले ही असमर्थ थे, लेकिन फिर भी वोट करने पहुंचे.
'नई पीढ़ी सुनती ही कहां है'
82 वर्षीय सीता रानी की चिंता भी कुछ ऐसी ही थी. उनका कहना था कि अब चुनाव मुख्य मुद्दे पर नहीं होते, जो मुद्दे जनता से जुड़े हैं, उन्हें किनारा कर दिया जाता है. इस सवाल पर कि नई पीढ़ी के लिए कुछ संदेश देना चाहेंगीं, उनका कहना था कि नई पीढ़ी सुनती ही कहां है.