नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी स्थित दिल्ली सरकार के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मिड डे मील खाने से 8 बच्चे बीमार हो गए. सभी बच्चों को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. बच्चों ने बताया कि उन्होंने स्कूल में मिड डे मील खाया था. इसके बाद से पेट में दर्द होने लगा. साथ ही उल्टी भी होने लगी. देखते ही देखते 8 बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की दिक्कतें शुरू हो गई. इसके बाद शिक्षकों ने उन्हें कड़कड़डूमा के हेडगेवार अस्पताल में दाखिल कराया.
बच्चों का कहना है कि खाने से बदबू आ रही थी. इसके बावजूद खाना परोसा गया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. ऑब्जरवेशन के लिए उन्हें भर्ती किया गया है. बच्चों को पेट दर्द और उल्टी हुई थी. इसकी वजह फूड पॉइजन हो सकता है. जांच रिपोर्ट आने की बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्चों के बीमार होने की सही वजह क्या है.
मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के कृष्णा नगर से विधायक एसके बग्गा हेडगेवार अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत मिल थी. इसके बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बग्गा ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. स्कूल प्रशाशन की अगर कोई लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी. विधायक एसके बग्गा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.