नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर के एक फ्लैट में लगी आग में 65 साल के बुजुर्ग की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान छत्रपति सुखेजा के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ लक्ष्मीनगर गली नंबर आठ स्थित 3 मंजिला मकान के दूसरी मंजिल पर रहते थे.
बता दें कि जस वक्त ये घटना घटी उस वक्त छत्रपति की पत्नी बेटे के साथ अस्पताल गई थीं और बहू जॉब पर गई थी. फ्लैट में आग लगने की बात खुद छत्रपति ने अपने बेटे को फोन कर के बताई थी, जिसके बाद बेटे ने पड़ोसी को आग की खबर दी. इसके बाद पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझती तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था और बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: 12 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
वहीं पड़ोसी दीपक ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे छत्रपति के बेटे चिराग का फोन उनके पास आया, चिराग ने बताया कि उसे पापा ने फोन करके बताया था कि घर में आग लग गई है. दीपक ने कहा कि वह जैसे ही छत्रपति के फ्लैट पर पहुंचा तो घर से धुआं निकल रहा था. झांक कर देखा तो मंदिर में आग लगी हुई थी. उसने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं टूटा. मामले की सूचना पुलिस को दी. यही सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दमकलकर्मी के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक पूरा मकान जलकर खाक हो चुका था और बुजुर्ग की झुलस कर मौत हो चुकी थी.