ETV Bharat / state

Ghaziabad RapidX Corridor: दुहाई से मेरठ के बीच 60 प्रतिशत हिस्से पर बिछाया गया ट्रैक, MD ने किया निरीक्षण - NCRTC MD Vinay Kumar Singh

एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. दुहाई से मेरठ के बीच 60 प्रतिशत हिस्से पर ट्रैक बिछा दिया गया है.

एनसीआरटीसी के एमडी ने दुहाई से मेरठ की बीच रैपिड रेल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
एनसीआरटीसी के एमडी ने दुहाई से मेरठ की बीच रैपिड रेल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. साहिबाबाद से लेकर दोहे तक प्रायोरिटी सेक्शन पर काम पूरा हो चुका है. प्रायोरिटी सेक्शन संचालन के लिए तैयार है. दुहाई से मेरठ की बीच रैपिड रेल का काम जारी है.

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे के खंड में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने सेक्शन के सभी स्टेशनों और पहले ही बना लिए गए वायाडक्ट पर ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन, इलेक्ट्रिकल आदि निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया.

ये भी पढ़ें: RapidX Corridor: आनंद विहार रैपिडएक्स स्टेशन पर बन रहा पैदल यात्रियों के लिए डेडिकेटेड पुल

निरीक्षण में एनसीआरटीसी के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया गया जो पैकेज -3 का हिस्सा हैं. दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच लगभग 25 की दूरी है जिसमें वायाडक्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

इस सेक्शन में अप और डाउन लाइन की कुल लंबाई 50 किमी है, जिनके आधे से ज्यादा ट्रैक बिछाए जा चुके हैं. साथ ही ट्रेक्शन कार्यों के अंतर्गत मास्ट केंटीलीवर इरेक्शन आदि किए जा रहे हैं. अभी ट्रैक बिछाने की गतिविधियां जारी है.

ट्रॉली पर सवार होकर प्रबंध निदेशक ने किए जा रहे कार्यों को देखा. इस सेक्शन के सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य अगले चरण में पहुंच चुका है. कंकोर्स और प्लेटफार्म लेवल के साथ-साथ सभी जरूरी टेक्निकल रूम आदि बन चुके हैं. स्टेशनों की फिनिशिंग के साथ साथ प्री-फैब्रिकेटेड रूफ स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

बता दें कि पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल का संचालन होना है. जबकि दूसरे फेज में दोहे से मेरठ साथ साउथ स्टेशन के बीच रैपिड रेल का संचालन होगा. फिलहाल, प्रायोरिटी सेक्शन ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है. एनसीआरटीसी के मुताबिक जल्द ही यात्रियों के लिए सेवा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: RapidX Corridor: दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन पर जल्द दौड़ेगी रैपिडएक्स, सीएमआरएस ने दी मंजूरी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. साहिबाबाद से लेकर दोहे तक प्रायोरिटी सेक्शन पर काम पूरा हो चुका है. प्रायोरिटी सेक्शन संचालन के लिए तैयार है. दुहाई से मेरठ की बीच रैपिड रेल का काम जारी है.

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे के खंड में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने सेक्शन के सभी स्टेशनों और पहले ही बना लिए गए वायाडक्ट पर ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन, इलेक्ट्रिकल आदि निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया.

ये भी पढ़ें: RapidX Corridor: आनंद विहार रैपिडएक्स स्टेशन पर बन रहा पैदल यात्रियों के लिए डेडिकेटेड पुल

निरीक्षण में एनसीआरटीसी के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशनों के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया गया जो पैकेज -3 का हिस्सा हैं. दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच लगभग 25 की दूरी है जिसमें वायाडक्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

इस सेक्शन में अप और डाउन लाइन की कुल लंबाई 50 किमी है, जिनके आधे से ज्यादा ट्रैक बिछाए जा चुके हैं. साथ ही ट्रेक्शन कार्यों के अंतर्गत मास्ट केंटीलीवर इरेक्शन आदि किए जा रहे हैं. अभी ट्रैक बिछाने की गतिविधियां जारी है.

ट्रॉली पर सवार होकर प्रबंध निदेशक ने किए जा रहे कार्यों को देखा. इस सेक्शन के सभी स्टेशनों का निर्माण कार्य अगले चरण में पहुंच चुका है. कंकोर्स और प्लेटफार्म लेवल के साथ-साथ सभी जरूरी टेक्निकल रूम आदि बन चुके हैं. स्टेशनों की फिनिशिंग के साथ साथ प्री-फैब्रिकेटेड रूफ स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

बता दें कि पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल का संचालन होना है. जबकि दूसरे फेज में दोहे से मेरठ साथ साउथ स्टेशन के बीच रैपिड रेल का संचालन होगा. फिलहाल, प्रायोरिटी सेक्शन ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार है. एनसीआरटीसी के मुताबिक जल्द ही यात्रियों के लिए सेवा शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: RapidX Corridor: दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन पर जल्द दौड़ेगी रैपिडएक्स, सीएमआरएस ने दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.