नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ और नंद नगरी थाना पुलिस की जॉइंट टीम ने मोहल्ले में डर बनाने की नीयत से फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर पीसीआर कॉल मिलने के बाद मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की. डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने बताया कि बीते सोमवार शाम नंद नगरी के बी-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पुलिस टीम ने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किए.
शिकायतकर्ता हिमांशु कुमार ने बताया कि जब वह अपनी गली के कोने पर स्थित अपनी दुकान पर था, तो उसने देखा कि 2-3 लोगों के बीच तीखी बहस हो रही थी. जब शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप किया तो बहस करने वाले लोगों ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया. मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा होने से शिकायतकर्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. उसके बाद लगभग 11:30 बजे, वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ फिर से वहां आए और उनके घर के सामने चिल्लाना और गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं और फिर से उसे धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें: Two Delhi Cops In CBI Net: रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, CBI की टीम ने दबोचा
पुलिस कर रही जांच: शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगतपुरी एक्सटेंशन निवासी 25 वर्षीय मनीष, नंद नगरी निवासी 28 वर्षीय शनि, न्यू सीलमपुर निवासी 20 वर्षीय दीपक और शाहदरा निवासी 20 वर्षीय चिंटू के तौर पर हुई.
आरोपी चिंटू के कब्जे से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और आरोपी मनीष के पास से दो कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल बरामद की गई. पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि जतिन उर्फ दीपक और यश उर्फ चिंटू मुख्य रूप से झगड़े में शामिल थे, क्योंकि वे डकैतों की तरह काम करना चाहते थे और क्षेत्र में अपना प्रभुत्व रखना चाहते थे. आरोपी जतिन को पहले चोरी, जालसाजी और शस्त्र अधिनियम के 5 मामलों में शामिल पाया गया था और आरोपी मनीष को पहले 'हत्या के प्रयास' के एक मामले में शामिल पाया गया था, जिसमें वह फरार था.
ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच की टीम ने नंदू गैंग के शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद