नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में मोबाइल लूट और स्नैचिंग की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक ऑटो और बाइक को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान उस पर सवार लोग रुकने की जगह तेज रफ्तार से अपनी गाड़ियों के साथ भागने लगे.
पुलिस ने वायरलेस सेट के माध्यम से सभी कर्मियों को जानकारी देते हुए घेराबंदी शुरू की और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. इसा दौरान ऑटो और बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर सेक्टर 57 के पास सर्विस रोड पर तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया, जिसको पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया.
पुलिस से पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों की गैंग ने एनसीआर क्षेत्र में करीब 60 से अधिक लूट और स्नैचिंग की वारदात को अब तक अंजाम दिया है. इस गैंग के मास्टरमाइंड के ऊपर करीब 45 मुकदमे दर्ज हैं, जिसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 300 रुपये की दिहाड़ी के लिए दोस्त की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, 3 खोखे, 1 मोटरसाइकिल स्पलेंडर बिना नम्बर प्लेट, 1 ऑटो रिक्शा बिना नम्बर प्लेट, 1 अवैध चाकू व 7 मोबाइल फोन बरामद किया है. इस गैंग पर चोरी, लूट व छिनैती आदि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में करीब 60 मुकदमें दर्ज हैं. एक गोलू नाम के अपराधी के विरूद्ध लूट, छिनैती, हत्या के करीब 45 मुकदमे दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत है तथा पूर्व में यह हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. घायल चारों बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप