नई दिल्ली/गाजियाबाद: कई बार छोटी छोटी बातों पर विवाद इतना गहरा जाता है कि लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही कुछ गाजियाबाद में हुआ था. यहां 2 अप्रैल को डांस एकेडमी के बाहर गाड़ी पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे चलने लगे थे. मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. पकड़े गए तीनों आरोपी गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
डांस एकेडमी के बाहर जमकर चले लाठी-डंडे: मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है, जहां पुलिस ने अखिलेश, तुषार और पीयूष नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा है. अखिलेश नाम का युवक नंदग्राम का रहने वाला है. जबकि, बाकी दोनों आरोपी शालीमार गार्डन और टीला मोड़ इलाके के रहने वाले हैं. बीती 1 अप्रैल को इन आरोपियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सभी एक डांस एकेडमी के बाहर मारपीट कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Wheel Theft Gang Busted: नोएडा में कार के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
मामूली बात पर गुस्से में आते हैं बदमाश: मामूली बात पर गाजियाबाद में बदमाश गुस्से में आ जाते हैं. एक बार फिर यह बात साफ हो गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह डांस एकेडमी में गए थे, जहां पर उन्होंने अपनी गाड़ी पार्क कर दी थी. इस दौरान किसी ने उन्हें कहा कि डांस एकेडमी के बाहर के हिस्से में गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. आरोपियों से आग्रह किया गया कि वह कहीं और गाड़ी पार्क कर लें. इसके बाद उनका विवाद हो गया. कुछ और लोगों को आरोपी ने बुलाया और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस को शक है कि इनके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bootlegger Arrested: फर्श बाजार इलाके में सक्रिय शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद