ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में 16 शव का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : May 30, 2021, 12:38 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) क्षेत्र के कब्रिस्तान और श्मशान घाट में बीते 24 घंटे में 16 शव का कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) से अंतिम संस्कार किया गया. इसमें 15 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) और 1 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार शामिल है.

16-bodies-cremated-in-east-delhi-under-corona-protocol
अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के जरिए शनिवार को जारी अकड़ा के मुताबिक कड़कड़डूमा श्मशान घाट(Karkardooma Crematorium) में 1 संदिग्ध शव का अंतिक संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) से किया गया. वहीं गाजीपुर श्मशान घाट में 6 कोरोना संक्रमित(corona infected) शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

इसके साथ ही सीमापुरी श्मशान घाट (Seemapuri Crematorium) में कुल 8 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल(corona protocol) से अंतिम संस्कार(Funeral) किया गया. पिछले 24 घंटे में शास्त्री पार्क कब्रिस्तान में 1 कोरोना संक्रमित शव को दफनाया गया है.

ये भी पढ़ें:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : काम रोकने की याचिका पर दिल्ली HC सोमवार को सुनाएगा फैसला

1 अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) क्षेत्र में 2416 कोरोना संक्रमित(corona infected) शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. वहीं अब तक 3090 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के जरिए शनिवार को जारी अकड़ा के मुताबिक कड़कड़डूमा श्मशान घाट(Karkardooma Crematorium) में 1 संदिग्ध शव का अंतिक संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) से किया गया. वहीं गाजीपुर श्मशान घाट में 6 कोरोना संक्रमित(corona infected) शव का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

इसके साथ ही सीमापुरी श्मशान घाट (Seemapuri Crematorium) में कुल 8 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल(corona protocol) से अंतिम संस्कार(Funeral) किया गया. पिछले 24 घंटे में शास्त्री पार्क कब्रिस्तान में 1 कोरोना संक्रमित शव को दफनाया गया है.

ये भी पढ़ें:-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट : काम रोकने की याचिका पर दिल्ली HC सोमवार को सुनाएगा फैसला

1 अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) क्षेत्र में 2416 कोरोना संक्रमित(corona infected) शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. वहीं अब तक 3090 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.