ETV Bharat / state

Ghaziabad Dengue Case: 6 साल की बच्ची समेत मिले 10 डेंगू पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने 1800 घरों का लिया जायजा

गाजियाबाद में डेंगू के 10 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. इसमें से पांच पुरुष जबकि पांच महिलाएं हैं. इसमें एक नौ साल और 6 साल की बच्ची भी शामिल है. वसुंधरा इलाके से डेंगू के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 11:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 6 साल की बच्ची समेत 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिनमें से 8 मरीज निजी लैब जबकि दो मरीज सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टी हुई हैं. अब तक गाजियाबाद में कुल 150 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में अब तक डेंगू से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की 58 टीमों ने जिले के 53 इलाकों का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1802 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 45 घरों में डेंगू का लार्वा मिला. इसमें से तीन लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. हर दिन 50 से अधिक क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक गाजियाबाद में शुक्रवार को डेंगू के कुल 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से पांच पुरुष जबकि पांच महिलाएं हैं. इसमें एक नौ साल और 6 साल की बच्ची भी शामिल है. वसुंधरा इलाके से डेंगू के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. डेंगू के 10 मामलों में से चार मामले वसुंधरा इलाके से सामने आए हैं जबकि दो मामलों की इंदिरापुरम इलाके से पुष्टि हुई है.

० डेंगू से बचाव के लिए क्या करें

  1. घरों में कूलर, बाल्टी, घड़े आदि का पानी पांच दिन के अन्तराल पर जरूर बदलें.
  2. कूलर का पानी निकालने के बाद उसकी टंकी एवं दीवारों को साफ करके सुखाएं फिर दुबारा पानी भरें. इससे दीवारों से चिपका हुआ लार्वा भी मर जाये.
  3. घरों में पानी रखने वाली टंकी एवं बर्तनों का ढक्कन अच्छी तरह से बन्द रखें.
  4. घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.
  5. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.
  6. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  7. डेंगू बुखार में डॉक्टर कि सलाह के मुताबिक पैरासिटामॉल की गोली या लेकर बुखार को कम रखें.
  8. आराम करें पानी की पटटी रखकर बुखार को कम करें.

० क्या न करें

  1. घर के आस-पास, आंगन, छत आदि पर पड़े पुराने बर्तनों, कूलर आदि में पानी इकटठा न होने दें. छत पर और खुले स्थान पर कूड़ा न डालें.
  2. घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.
  3. यदि घर में बुखार का रोगी है तो उसे मच्छरदानी के बिना न रहने दें. रोगी को ऐसे कमरें में रखें जहां दरवाजों पर जालियां लगी हो.
  4. वायरल बुखार अगर हो तो बिना जांच कराये दवा का इस्तेमाल न करें.
  5. खाली पेट दवा न खाये.

ये भी पढ़ेंः

डेंगू-जापानी इन्सेफेलाइटिस समेत मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

Dengue threat in Delhi: पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को डेंगू से अधिक खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 6 साल की बच्ची समेत 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिनमें से 8 मरीज निजी लैब जबकि दो मरीज सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टी हुई हैं. अब तक गाजियाबाद में कुल 150 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में अब तक डेंगू से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.

जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की 58 टीमों ने जिले के 53 इलाकों का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1802 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 45 घरों में डेंगू का लार्वा मिला. इसमें से तीन लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. हर दिन 50 से अधिक क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक गाजियाबाद में शुक्रवार को डेंगू के कुल 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से पांच पुरुष जबकि पांच महिलाएं हैं. इसमें एक नौ साल और 6 साल की बच्ची भी शामिल है. वसुंधरा इलाके से डेंगू के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. डेंगू के 10 मामलों में से चार मामले वसुंधरा इलाके से सामने आए हैं जबकि दो मामलों की इंदिरापुरम इलाके से पुष्टि हुई है.

० डेंगू से बचाव के लिए क्या करें

  1. घरों में कूलर, बाल्टी, घड़े आदि का पानी पांच दिन के अन्तराल पर जरूर बदलें.
  2. कूलर का पानी निकालने के बाद उसकी टंकी एवं दीवारों को साफ करके सुखाएं फिर दुबारा पानी भरें. इससे दीवारों से चिपका हुआ लार्वा भी मर जाये.
  3. घरों में पानी रखने वाली टंकी एवं बर्तनों का ढक्कन अच्छी तरह से बन्द रखें.
  4. घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.
  5. पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.
  6. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  7. डेंगू बुखार में डॉक्टर कि सलाह के मुताबिक पैरासिटामॉल की गोली या लेकर बुखार को कम रखें.
  8. आराम करें पानी की पटटी रखकर बुखार को कम करें.

० क्या न करें

  1. घर के आस-पास, आंगन, छत आदि पर पड़े पुराने बर्तनों, कूलर आदि में पानी इकटठा न होने दें. छत पर और खुले स्थान पर कूड़ा न डालें.
  2. घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.
  3. यदि घर में बुखार का रोगी है तो उसे मच्छरदानी के बिना न रहने दें. रोगी को ऐसे कमरें में रखें जहां दरवाजों पर जालियां लगी हो.
  4. वायरल बुखार अगर हो तो बिना जांच कराये दवा का इस्तेमाल न करें.
  5. खाली पेट दवा न खाये.

ये भी पढ़ेंः

डेंगू-जापानी इन्सेफेलाइटिस समेत मच्छर जनित बीमारियों में तेज बढ़ोतरी, जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

Dengue threat in Delhi: पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को डेंगू से अधिक खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.