ETV Bharat / state

Crime in Delhi: मेट्रो में चोरी करने वाली चार महिला चोर गिरफ्तार, पहले से आपराधिक मामले हैं दर्ज - woman gang arrested

दिल्ली पुलिस ने चार महिला जालसाजों को गिरफ्तार किया है. इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. महिलाओं ने कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन के आसपास आंध्र प्रदेश के युवक की पैकेट चोरी कर ली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के अंदर गिरोह बनाकर जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख कैश भी बरामद किया है. चारों फरीदपुरी आनंद पर्वत की रहने वाली हैं. मेट्रो के डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 14 अगस्त को आंध प्रदेश निवासी कौशिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो जा रहे थे.

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से एक लाख रुपए कैश, आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. उनकी शिकायत पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध महिला दिखाई पड़ी, जो बैग से पैसे निकाल रही थी. फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर पकड़ लिया गया. उनके पास से चोरी के एक लाख कैश और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि चारों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी: वहीं, नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ चार लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर ली. पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर करवा लिया. वेबसाइट में निवेश के नाम पर कई बार में जालसाजों ने खाते में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने में की है.

शिकायत में सेक्टर-31 निवासी समीर दीक्षित ने बताया कि दो अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन जॉब के बारे में बताया गया था. मैसेज में लिखा था कि ऑनलाइन वीडियो को देखकर और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रोजाना पांच सौ से तीन हजार रुपये घर बैठे कमाया जा सकता है. इसके बाद रिस्पांस करने पर पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और मोनिका रेड्डी नाम की महिला मैनेजर के संपर्क में रहने को कहा गया.

वीडियो आने शुरू हुए और टास्क के तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीड़ित को निर्देशित किया गया. मैनेजर के बताए अनुसार पीड़ित ने पहले दिन दो अगस्त को दो हजार रुपये का रिचार्ज किया और इसके बदले में उसे 1700 रुपये का लाभ मिला. इसके बाद पीड़ित ने पहले टास्क के तहत नौ हजार, दूसरे के तहत 30 हजार और तीसरे में एक लाख रुपये संबंधित वेबसाइट में निवेश किया. इसके बाद तीन लाख 50 हजार रुपये का एक अन्य ट्रांजेक्शन किया गया. पीड़ित ने जब रकम निकालनी चाही तो वह खाते से नहीं निकली और जालसाजी होने का पता चला.

नोएडा में हुई साइबर ठगी को लेकर साइबर हेल्प लाइन प्रभारी वर्णिका सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उसको भी जांचा जा रहा है. सिंह ने नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जताई है. अपराधियों पर नकेल कसने की कड़ी में राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने मेट्रो में पैसे चोरी करने वाली महिला को चोरी हुए रुपए और कागजात के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान उपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के अंदर गिरोह बनाकर जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख कैश भी बरामद किया है. चारों फरीदपुरी आनंद पर्वत की रहने वाली हैं. मेट्रो के डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 14 अगस्त को आंध प्रदेश निवासी कौशिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो जा रहे थे.

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से एक लाख रुपए कैश, आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. उनकी शिकायत पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध महिला दिखाई पड़ी, जो बैग से पैसे निकाल रही थी. फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर पकड़ लिया गया. उनके पास से चोरी के एक लाख कैश और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि चारों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी: वहीं, नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ चार लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर ली. पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर करवा लिया. वेबसाइट में निवेश के नाम पर कई बार में जालसाजों ने खाते में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने में की है.

शिकायत में सेक्टर-31 निवासी समीर दीक्षित ने बताया कि दो अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन जॉब के बारे में बताया गया था. मैसेज में लिखा था कि ऑनलाइन वीडियो को देखकर और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रोजाना पांच सौ से तीन हजार रुपये घर बैठे कमाया जा सकता है. इसके बाद रिस्पांस करने पर पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और मोनिका रेड्डी नाम की महिला मैनेजर के संपर्क में रहने को कहा गया.

वीडियो आने शुरू हुए और टास्क के तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीड़ित को निर्देशित किया गया. मैनेजर के बताए अनुसार पीड़ित ने पहले दिन दो अगस्त को दो हजार रुपये का रिचार्ज किया और इसके बदले में उसे 1700 रुपये का लाभ मिला. इसके बाद पीड़ित ने पहले टास्क के तहत नौ हजार, दूसरे के तहत 30 हजार और तीसरे में एक लाख रुपये संबंधित वेबसाइट में निवेश किया. इसके बाद तीन लाख 50 हजार रुपये का एक अन्य ट्रांजेक्शन किया गया. पीड़ित ने जब रकम निकालनी चाही तो वह खाते से नहीं निकली और जालसाजी होने का पता चला.

नोएडा में हुई साइबर ठगी को लेकर साइबर हेल्प लाइन प्रभारी वर्णिका सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उसको भी जांचा जा रहा है. सिंह ने नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जताई है. अपराधियों पर नकेल कसने की कड़ी में राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने मेट्रो में पैसे चोरी करने वाली महिला को चोरी हुए रुपए और कागजात के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस का पूर्व जवान उपहरण कर रुपए वसूलने के आरोप में 3 दोस्तों के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.