नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव से जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जिसने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली मे जगह-जगह जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रहा. जलभराव केवल अंडरपास रोड पर ही नही, बल्कि पुरानी दिल्ली की छोटी गलियों में भी घंटों पानी भरा रहा.
अजमेरी गेट वार्ड के हिम्मत गढ़, गली आर्य समाज, मुबारक मोहल्ला, अंगूरी गट्टा इलाकों में आज हुई बारिश के कारण जलभराव की स्थिति रही. स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार खुद निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सीवर लाइन खोलने का प्रयास करते दिखाई दिए. काफी मेहनत मशक्कत के बाद सीवर लाइनों को खोला गया. जिसके बाद जलभराव से जनता को राहत मिल सकी.
दिल्ली जल बोर्ड ने नहीं किया काम
निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि आज बारिश के कारण हमारे क्षेत्र की कई गलियों में सीवर लाइन बंद हो गई. जिस कारण जलभराव की स्थिति उत्पन हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने समय रहते सीवर लाइनों की सफाई का कार्य सही से किया होता तो जनता को परेशानी उठानी नहीं पड़ती.