ETV Bharat / state

Water Leakage in Tunnel: पीडब्ल्यूडी के प्रयासों के बावजूद नहीं थम रहा प्रगति मैदान सुरंग में जल रिसाव - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग में पीडब्ल्यूडी के तमाम प्रयासों के बावजूद वहां जल रिसाव नहीं रुक रहा. इस बारे में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ ने कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

leakage not stopping in Pragati Maidan tunnel
leakage not stopping in Pragati Maidan tunnel
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को जाम से बचाने के लिए प्रगति मैदान के नीचे बनाई गई दिल्ली की पहली सुरंग की सड़क में जल रिसाव की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. पीडब्ल्यूडी ने विशेषज्ञों से राय लेने के बाद इसकी सड़क को वाटरप्रूफ करके समस्या के समाधान का दावा किया था. इसके बाद जल रिसाव से काफी हद तक राहत मिली, लेकिन जल रिसाव पूरी तरह से नहीं रुका. इस बारे में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ का कहना है कि विभाग ने समस्या के समाधान के लिए जो कदम उठाए थे उससे जल रिसाव थम गया था. अगर प्रगति मैदान सुरंग में पानी फिर से आने लगा है तो जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा.

इस सुरंग में तीन जगह पानी का रिसाव हो रहा है. आने वाले समय में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है, जिसमें कई देशों के नेता और राजनयिक भी दिल्ली आएंगे. ऐसे में यदि किसी दिन बारिश हो गई तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है. हालांकि बे बारिश के मौसम में भी यहां जलभराव हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Water flowing on Road : दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से रोजाना हजारों लीटर सड़क पर बह रहा है पानी

इस सुरंग में प्रमुख रूप से दो स्रोत से पानी आ रहा है. एक स्रोत सुरंग के पास से गुजर रही जल बोर्ड की पाइप लाइन है तो वहीं पानी का दूसरा स्रोत भूजल है. दरअसल यह इलाका यमुना के पास होने के कारण यहां का जलस्तर ऊपर है. इसके चलते जमीन से भी सुरंग में पानी आ रहा है. पीडब्ल्यूडी ने उन पांच पॉइंट पर अपने प्रयास से जल रिसाव रोकने में कुछ सफलता पाई है जहां पर जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी आ रहा था. लेकिन आशंका है कि बरसात के मौसम में जब भूजल स्तर और ऊपर आ जाता है तब सुरंग में बड़ी मात्रा में पानी आ सकता है. इसके अलावा कुछ जगह सुरंग की छत से भी पानी टपक रहा है. इसपर पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि सुरंग के ऊपर कई जगह हरियाली विकसित की गई है, जिसके चलते ऊपर भरा जाने वाला पानी कुछ जगहों से टपक रहा है. इस समस्या का भी समाधान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वाटरप्रूफिंग की गई है.

यह भी पढ़ें-Traffic Jam in Azadpur: आजादपुर में जाम से जनता परेशान, ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं

नई दिल्ली: राजधानी के लोगों को जाम से बचाने के लिए प्रगति मैदान के नीचे बनाई गई दिल्ली की पहली सुरंग की सड़क में जल रिसाव की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है. पीडब्ल्यूडी ने विशेषज्ञों से राय लेने के बाद इसकी सड़क को वाटरप्रूफ करके समस्या के समाधान का दावा किया था. इसके बाद जल रिसाव से काफी हद तक राहत मिली, लेकिन जल रिसाव पूरी तरह से नहीं रुका. इस बारे में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ का कहना है कि विभाग ने समस्या के समाधान के लिए जो कदम उठाए थे उससे जल रिसाव थम गया था. अगर प्रगति मैदान सुरंग में पानी फिर से आने लगा है तो जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा.

इस सुरंग में तीन जगह पानी का रिसाव हो रहा है. आने वाले समय में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है, जिसमें कई देशों के नेता और राजनयिक भी दिल्ली आएंगे. ऐसे में यदि किसी दिन बारिश हो गई तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है. हालांकि बे बारिश के मौसम में भी यहां जलभराव हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Water flowing on Road : दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से रोजाना हजारों लीटर सड़क पर बह रहा है पानी

इस सुरंग में प्रमुख रूप से दो स्रोत से पानी आ रहा है. एक स्रोत सुरंग के पास से गुजर रही जल बोर्ड की पाइप लाइन है तो वहीं पानी का दूसरा स्रोत भूजल है. दरअसल यह इलाका यमुना के पास होने के कारण यहां का जलस्तर ऊपर है. इसके चलते जमीन से भी सुरंग में पानी आ रहा है. पीडब्ल्यूडी ने उन पांच पॉइंट पर अपने प्रयास से जल रिसाव रोकने में कुछ सफलता पाई है जहां पर जल बोर्ड की पाइप लाइन से पानी आ रहा था. लेकिन आशंका है कि बरसात के मौसम में जब भूजल स्तर और ऊपर आ जाता है तब सुरंग में बड़ी मात्रा में पानी आ सकता है. इसके अलावा कुछ जगह सुरंग की छत से भी पानी टपक रहा है. इसपर पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि सुरंग के ऊपर कई जगह हरियाली विकसित की गई है, जिसके चलते ऊपर भरा जाने वाला पानी कुछ जगहों से टपक रहा है. इस समस्या का भी समाधान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वाटरप्रूफिंग की गई है.

यह भी पढ़ें-Traffic Jam in Azadpur: आजादपुर में जाम से जनता परेशान, ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.