ETV Bharat / state

उत्तराखंड टनल हादसा: सफल ऑपरेशन के बाद संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि सिल्क्यारा टनल से निकले सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा योगदान रहा.

गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह
गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2023, 5:36 PM IST

गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह टनल हादसे के सफल ऑपरेशन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान राजनगर स्थित वीके सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वीके सिंह पर पुष्प वर्षा भी की गई. सांसद आवास पर पहुंचे लोगों ने कहा कि वीके सिंह ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. यही वजह है कि आज गाजियाबाद का प्रत्येक निवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

उन्होंने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने में क्या कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा? तकनीक का सहारा लेकर इस ऑपरेशन को कैसे सफल बनाया गया इस बारे में बताया. सांसद ने बताया कि मजदूरों को टनल से बाहर निकलना एक चुनौती भरा काम था, क्योंकि बचाव दल को डर था कि ड्रिल करते समय टनल का कोई और हिस्सा टूट कर मजदूरों के ऊपर न गिर जाए. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तमाम संस्था जैस डीआरडीओ, एनएचएआई की टीम और पीएमओ की एक टीम भी थी.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों को बेसिक समान भी समय-समय पर पहुंचाया जा रहा था. परिवार के लोगों से भी मजदूरों की बात कराई जा रही थी. इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में तमाम संस्थाओं ने मिलकर काम किया. इसी की वजह से जब मजदूर सुरंग से बाहर आए तो उनके चहरे पर डर नहीं था. उत्तराखंड सरकार द्वारा मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी गई है. साथ ही मजदूरों को एक महीने का वेतन भी दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा भी मजदूरों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

गाजियाबाद पहुंचे वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से निकाले गए सभी 41 मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह टनल हादसे के सफल ऑपरेशन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान राजनगर स्थित वीके सिंह के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वीके सिंह पर पुष्प वर्षा भी की गई. सांसद आवास पर पहुंचे लोगों ने कहा कि वीके सिंह ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है. यही वजह है कि आज गाजियाबाद का प्रत्येक निवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

उन्होंने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने में क्या कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा? तकनीक का सहारा लेकर इस ऑपरेशन को कैसे सफल बनाया गया इस बारे में बताया. सांसद ने बताया कि मजदूरों को टनल से बाहर निकलना एक चुनौती भरा काम था, क्योंकि बचाव दल को डर था कि ड्रिल करते समय टनल का कोई और हिस्सा टूट कर मजदूरों के ऊपर न गिर जाए. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तमाम संस्था जैस डीआरडीओ, एनएचएआई की टीम और पीएमओ की एक टीम भी थी.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि टनल में फंसे मजदूरों को बेसिक समान भी समय-समय पर पहुंचाया जा रहा था. परिवार के लोगों से भी मजदूरों की बात कराई जा रही थी. इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में तमाम संस्थाओं ने मिलकर काम किया. इसी की वजह से जब मजदूर सुरंग से बाहर आए तो उनके चहरे पर डर नहीं था. उत्तराखंड सरकार द्वारा मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी गई है. साथ ही मजदूरों को एक महीने का वेतन भी दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा भी मजदूरों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.