नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को वन डे वन यूनिवर्सिटी और HRIT में टेकवेगजा V-11 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने वन डे वन यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत जानकारी देते हुए भारत सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज का आधुनिक भारत पुराने भारत की तुलना में रोजगार की सम्भावनाओं से भरा हुआ है. उन्होंने भारतीय युवाओं से डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में अग्रणी रहने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: शराब घोटाले से बचने के लिए सरकार ने पानी की तरह बहाया पैसाः सांसद मनोज तिवारी
इस दौरान एच आर आई टी के छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए नई शिक्षा नीति की बारिकियों को बताते हुए कहा कि यह नीति स्किलड इंडिया के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब भारत सेमी कंडक्टर युजर्स की जगह सेमी कंडक्टर निर्माता बन चुका है. आर्टिफिशल इंटिलेजेंस व डिजाइन मैनुफैक्टरिंग में भी भारत ने विश्व में अपनी जगह बनाई है. आज के समय में प्रत्येक छात्र छात्राओं मसलन फार्मेसी, कानून, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, के लिए रोजगार के तमाम अवसर भारत में ही उपलब्ध है.
वन डे वन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम के बाद संस्थान में तकनीकी, साहित्यिक, खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ. इन समस्त प्रोग्रमों का छात्रों द्वारा जमकर लुत्फ उठाया गया. गेम्स व फ़ूड स्टाल भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे.
इसे भी पढ़ें: Adani issue: अडानी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने पर AAP ने जताई खुशी