नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में गुरु भगत स्वरूप अखाड़े में पहलवानों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि जूनियर पहलवान पर सीनियर पहलवान ने हमला किया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरु भगत स्वरूप अखाड़े की है। जहां उत्तर प्रदेश के रहने वाले आशीष अपने दो भाई के साथ कुश्ती सीख रहे हैं. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 3 जुलाई को जब वो प्रैक्टिस कर रहा था, इसी दौरान एक सीनियर पहलवान चंद्रप्रकाश ने उसे पानी लाने को कहा, जिस पर आशीष ने कहा कि वो प्रैक्टिस कर रहा है, इसलिए पानी नहीं ला सकता. इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई.
आरोप है कि बहस के बीच चंद्रप्रकाश ने आशीष की पिटाई कर दी. जब भीड़ जमा हो गई तो दोनों को अलग किया गया. आरोपी पहलवान पर आरोप है कि उसने जूनियर पहलवान आशीष को जान से मारने की धमकी भी दी और देख लेने की धमकी देकर चला गया. नजफगढ़ पुलिस मामले की शिकायत पर अब आगे की कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें-Delhi Fuel Price Update: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितना है रेट