नई दिल्ली: गाजियाबाद के अट्टौर नगला गांव के रहने वाले क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा का आईपीएल में चयन हुआ है. दिल्ली कैपिटल ने स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख रुपए में खरीदा है. महज 18 साल की उम्र में स्वास्तिक ने आईपीएल में जगह बनाकर ना सिर्फ परिवार का बल्कि गाजियाबाद का भी नाम रोशन किया है. 13 साल पहले नालंदा क्रिकेट अकादमी से स्वास्तिक का क्रिकेट का सफर शुरू हुआ था.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्वास्तिक ने बताया कि 5 साल की उम्र से उनका क्रिकेट का सफर शुरू हुआ था. उनके पिता की भी क्रिकेट में काफी रुचि थी. पिता उन्हें क्रिकेट खिलाया करते थे, जिसके बाद क्रिकेट में स्वास्तिक की रुचि बढ़ती गई. 10 साल की उम्र में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना शुरू कर दिया. फिर प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
स्वास्तिक बताते हैं कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से वह हर दिन तकरीबन 8 घंटे फील्ड में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं. घंटों क्रिकेट की प्रैक्टिस के बाद घर पर सेल्फ स्टडी कर पढ़ाई पूरी करता. स्कूल कम जाना होता है. शुरुआत में एहसास नहीं होता था कि मेहनत और लगन इस मुकाम तक ले आएगी. लेकिन बीते कुछ सालों में खुद की परफॉर्मेंस देखकर भरोसा हो गया था कि आने वाले वक्त में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लूंगा.
स्वास्तिक की उपलब्धियां:
- सितंबर 2023 में आयोजित हुई यूपी T20 लीग में स्वास्तिक चिकारा ने मेरठ मेवरिक्स की तरफ 585 रन की रिकॉर्ड पारी खेल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
- अप्रैल 2017 में स्वास्तिक चिकारा ने 138 बालों में 356 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया था. 40 ओवरों में उन्होंने 48 चौके और 42 छक्के मारे थे.
- 6 दिसंबर 2019 को 19वीं शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग टूर्नामेंट में 167 गेंदों में 585 रन बनाए थे.
- स्वास्तिक के नाम लगातार 9 वालों में 9 छक्के मारने का रिकॉर्ड है.
क्रिकेटर चिकारा बताते हैं कि उन्होंने क्रिकेट में अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी सोशल लाइफ को पूरी तरह से होल्ड पर डाल दिया. कहीं आना जाना पूरी तरह से बंद कर दिया था. अचानक कई बार परफॉर्मेंस बीच में खराब हुई तो बहुत ज्यादा निराशा होती थी, लेकिन पिता ने हौसला दिया और यही कहा कि जरूरी नहीं है कि क्रिकेट ही तुम्हारे लिए सब कुछ है जिंदगी में कई रास्ते और भी हैं.
''आईपीएल में अच्छी परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश करूंगा. मुझे उम्मीद है कि मेरी प्रेक्टिस आईपीएल में अच्छी परफॉर्मेंस देने में काम आएगी. अगर परफॉर्मेंस अच्छी रही और ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो 5 साल में भारतीय टीम में जगह बना सकता हूं. ख्वाब भारतीय टीम में शामिल होकर देश के लिए खेलना है.''
स्वास्तिक चिकारा
- ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का बेटा IPL में सेलेक्ट, 18 साल के स्वास्तिक चिकारा का दिल्ली कैपिटल में हुआ चयन
बता दें, स्वास्तिक चिकारा ओपनिंग राइट हैंडेड बैट्समैन है. उनके पिता सुरेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. बहुत कम उम्र में स्वास्तिक ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी. 12 साल की उम्र में ही स्वास्तिक ने अपने बैटिंग के हुनर से क्रिकेट की दुनिया अलग पहचान बनानी शुरू कर दी थी. 12 साल की उम्र में 40 ओवरों के मैच में स्वास्तिक 138 बॉल में 356 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. स्वास्तिक के परिवार वालों ने भी जब देखा कि उनका बेटा क्रिकेट का शौकीन है तो हर मोड़ पर स्पोर्ट किया.