नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने ऐसे दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो तड़के सुबह ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि अंधेरा होने से सीसीटीवी में उनकी पहचान न की जा सके और पुलिस की गश्त कम होने के कारण वह पकड़ में भी न आ सकें. इन दोनों की पहचान हरीश कुमार यादव उर्फ तोता और सूरज उर्फ सूर्या के रूप में हुई है.
सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फ़िर कुछ सबूतों के मिलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीक्रेट इनफॉरमेशन की मदद से कमरुद्दीन नगर इलाके में ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से 7000 रुपये , 13 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
2017 में भी हो चुका है गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, इन दोनों की गिरफ्तारी से निहाल विहार, मुंडका, नांगलोई और पश्चिम विहार वेस्ट थाना के 7 मामलों का खुलासा हुआ है. वहीं हरीश उर्फ तोता साल 2017 में एक्सटॉर्शन के मामले में मुंबई में भी गिरफ्तार हुआ था. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है.