ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए तड़के सुबह करते थे स्नैचिंग, गिरफ्तार

आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने ऐसे दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो तड़के सुबह ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे और वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि अंधेरा होने से सीसीटीवी में उनकी पहचान न की जा सके और पुलिस की गश्त कम होने के कारण वह पकड़ में भी न आ सकें.

desperate snatchers arrested in nihal vihar
निहाल विहार में स्नैचर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने ऐसे दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो तड़के सुबह ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि अंधेरा होने से सीसीटीवी में उनकी पहचान न की जा सके और पुलिस की गश्त कम होने के कारण वह पकड़ में भी न आ सकें. इन दोनों की पहचान हरीश कुमार यादव उर्फ तोता और सूरज उर्फ सूर्या के रूप में हुई है.

10 हजार रुपये छीने
डीसीपी के अनुसार, 26 फरवरी की तड़के सुबह शनि बाजार इलाके से स्नेचिंग का मामला सामने आया था, जिसमें बाइक सवार चार युवक एक व्यक्ति से 10 हजार छीन कर फरार हो गए थे. इसके बाद निहाल विहार थाना में मामला दर्ज करते हुए पश्चिम विहार एसीपी आशीष कुमार की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर जय भगवान, संदीप, हेड कांस्टेबल अशोक कॉन्स्टेबल देवेंद्र अमित और सोनू की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
सनैचर गिरफ्तार


सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फ़िर कुछ सबूतों के मिलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीक्रेट इनफॉरमेशन की मदद से कमरुद्दीन नगर इलाके में ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से 7000 रुपये , 13 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

2017 में भी हो चुका है गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, इन दोनों की गिरफ्तारी से निहाल विहार, मुंडका, नांगलोई और पश्चिम विहार वेस्ट थाना के 7 मामलों का खुलासा हुआ है. वहीं हरीश उर्फ तोता साल 2017 में एक्सटॉर्शन के मामले में मुंबई में भी गिरफ्तार हुआ था. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है.

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने ऐसे दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो तड़के सुबह ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. वह ऐसा इसलिए करते थे ताकि अंधेरा होने से सीसीटीवी में उनकी पहचान न की जा सके और पुलिस की गश्त कम होने के कारण वह पकड़ में भी न आ सकें. इन दोनों की पहचान हरीश कुमार यादव उर्फ तोता और सूरज उर्फ सूर्या के रूप में हुई है.

10 हजार रुपये छीने
डीसीपी के अनुसार, 26 फरवरी की तड़के सुबह शनि बाजार इलाके से स्नेचिंग का मामला सामने आया था, जिसमें बाइक सवार चार युवक एक व्यक्ति से 10 हजार छीन कर फरार हो गए थे. इसके बाद निहाल विहार थाना में मामला दर्ज करते हुए पश्चिम विहार एसीपी आशीष कुमार की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर जय भगवान, संदीप, हेड कांस्टेबल अशोक कॉन्स्टेबल देवेंद्र अमित और सोनू की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
सनैचर गिरफ्तार


सीसीटीवी से मिला सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और फ़िर कुछ सबूतों के मिलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीक्रेट इनफॉरमेशन की मदद से कमरुद्दीन नगर इलाके में ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से 7000 रुपये , 13 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

2017 में भी हो चुका है गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, इन दोनों की गिरफ्तारी से निहाल विहार, मुंडका, नांगलोई और पश्चिम विहार वेस्ट थाना के 7 मामलों का खुलासा हुआ है. वहीं हरीश उर्फ तोता साल 2017 में एक्सटॉर्शन के मामले में मुंबई में भी गिरफ्तार हुआ था. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.