नई दिल्लीः कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. 2 महीने स ज्यादा समय तक चले लॉकडाउन के बाद अनलॉक 2 में भी लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हुई है. इसका अंदाजा इंद्रलोक शहजादा बाग स्थित कूलर मार्केट से लगाया जा सकता है. मार्केट में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
शहजादा बाग ट्रेडर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और दुकानदार मोहम्मद अनीस ने बताया कि कोरोना और लॉकडाउन बाद से खरीददार गायब हो गए हैं. दुकानदारों ने नवंबर-दिसंबर से कूलर तैयार कर रखे थे, लेकिन 20 प्रतिशत की भी दुकानदारी नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि आने वाले साल में भी हालात बेहतर नहीं होंगे.
जीएसटी की दरें कम करने की मांग
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मदद दे सकती हैं. वहीं, दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि कम से कम जीएसटी की दरें ही कम कर दें. उन्होंने कहा कि यदि सरकार कूलर पर 18 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत तक जीएसटी लगाए तो दुकानदारों को बड़ी राहत मिल सकती है.
एक अन्य दुकानदार बिलाल ने कहा कि इंद्रलोक शहजादा बांग मार्केट के दुकानदारों की हालत बहुत खराब है. सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी अधिकारी या नेता आज तक मार्केट के दुकानदारों की हालत पूछने नहीं आए हैं.