ETV Bharat / state

Delhi Holi market: होली पर रंग-गुलाल और पिचकारी की खूब हो रही बिक्री, दुकानदारों के चेहरे खिले - Holi 2023

होली को लेकर दिल्ली में दुकानदारों ने रंग गुलाल और पिचकारी से अपनी दुकानों को सजाया है. लोग होली से जुड़े सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. होली को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

shops decorated with Colours and Pichkari in Delhi
shops decorated with Colours and Pichkari in Delhi
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 2:15 PM IST

दिल्ली में रंग गुलाल और पिचकारी से सजे दुकान.

नई दिल्ली: देशभर में होलिका दहन के बाद बुधवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इसलिए रंग-गुलाल और पिचकारियों से दुकानें सजी हैं. लोग होली से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस रंगों के त्योहार को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग होली के दिन रंग खेलते हैं, विशेष पकवान बनाते हैं और खूब आनंद लेते हैं. इसलिए रंग-गुलाल और पिचकारी के अलावा राशन की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

पिछले साल की तुलना में लोगों में दिख रहा ज्यादा उत्साह: इस बार की होली कोरोना महामारी से उबरने के बाद दूसरी होली है. पिछले साल भी लोगों ने होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया था, लेकिन उस वक़्त भी लोगों के जहन में कोरोना का डर हावी था. इसलिए लोग उतना खुल कर होली के त्योहार का आनंद नहीं ले पाए. वहीं अब ना कोई पाबंदियां हैं और ना महामारी का डर. इसलिए इस साल पहले से ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

डेढ़ गुणा तक बढ़ी बिक्री: बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियां, रंग-गुलाल और होली की पारंपरिक मिठाई और गुजियों की जमकर बिक्री हो रही है. उत्तम नगर के दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री डेढ़ गुणा तक बढ़ी है. उन्होंने बताया कि वैसे तो मार्केट में कई तरह के रंग-गुलाल बिक रहे हैं, लेकिन लोगों का झुकाव हर्बल कलर की तरफ ज्यादा है, क्योंकि ये हानिकारक नहीं होते हैं. इसके अलावा मार्केट में कलर सिलेंडर भी खूब बिक रहे हैं, जो बाजारों में तीन साइज में उपलब्ध हैं और 600 से 1200 रुपये के बीच मिल रही है.

बच्चों को खूब भा रही हैं नए डिजाइन की पिचकारियां: बात करें पिचकारी की तो दुकानदारों ने बताया कि इस बार कार, एयरोप्लेन, बैक-पैक जैसी कई नई डिजाइन की पिचकारियां बाजारों में उपलब्ध हैं जो बच्चों को खूब भा रही हैं. खास बात ये है कि बाजारों में भारतीय पिचकारियां ज्यादा बिक रही हैं. वहीं होली की विशेष मिठाई गुजिया भी खूब बिक रही है, जो लोगों को 280 से 320 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन

दिल्ली में रंग गुलाल और पिचकारी से सजे दुकान.

नई दिल्ली: देशभर में होलिका दहन के बाद बुधवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इसलिए रंग-गुलाल और पिचकारियों से दुकानें सजी हैं. लोग होली से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. इस रंगों के त्योहार को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह दिखाई दे रहा है. लोग होली के दिन रंग खेलते हैं, विशेष पकवान बनाते हैं और खूब आनंद लेते हैं. इसलिए रंग-गुलाल और पिचकारी के अलावा राशन की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

पिछले साल की तुलना में लोगों में दिख रहा ज्यादा उत्साह: इस बार की होली कोरोना महामारी से उबरने के बाद दूसरी होली है. पिछले साल भी लोगों ने होली के त्योहार को सेलिब्रेट किया था, लेकिन उस वक़्त भी लोगों के जहन में कोरोना का डर हावी था. इसलिए लोग उतना खुल कर होली के त्योहार का आनंद नहीं ले पाए. वहीं अब ना कोई पाबंदियां हैं और ना महामारी का डर. इसलिए इस साल पहले से ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

डेढ़ गुणा तक बढ़ी बिक्री: बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियां, रंग-गुलाल और होली की पारंपरिक मिठाई और गुजियों की जमकर बिक्री हो रही है. उत्तम नगर के दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री डेढ़ गुणा तक बढ़ी है. उन्होंने बताया कि वैसे तो मार्केट में कई तरह के रंग-गुलाल बिक रहे हैं, लेकिन लोगों का झुकाव हर्बल कलर की तरफ ज्यादा है, क्योंकि ये हानिकारक नहीं होते हैं. इसके अलावा मार्केट में कलर सिलेंडर भी खूब बिक रहे हैं, जो बाजारों में तीन साइज में उपलब्ध हैं और 600 से 1200 रुपये के बीच मिल रही है.

बच्चों को खूब भा रही हैं नए डिजाइन की पिचकारियां: बात करें पिचकारी की तो दुकानदारों ने बताया कि इस बार कार, एयरोप्लेन, बैक-पैक जैसी कई नई डिजाइन की पिचकारियां बाजारों में उपलब्ध हैं जो बच्चों को खूब भा रही हैं. खास बात ये है कि बाजारों में भारतीय पिचकारियां ज्यादा बिक रही हैं. वहीं होली की विशेष मिठाई गुजिया भी खूब बिक रही है, जो लोगों को 280 से 320 रुपये प्रति किलो तक मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.