नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब खबर है कि उनकी दिवाली भी तिहाड़ जेल में मनेगी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है. साथ ही पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया द्वारा संजय सिंह के खिलाफ अमृतसर की अदालत में दायर किए गए मानहानि केस में उनकी वहां भी पेशी होगी.
अमृतसर की कोर्ट द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर संजय सिंह को वहां पेश करने के लिए शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अनुमति दे दी है. अब संजय सिंह को 18 नवंबर को ट्रेन द्वारा अमृतसर के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि संजय सिंह को विक्रम मजीठिया ड्रग्स मामले में पंजाब के कोर्ट में पेशी की इजाजत दी गई है. संजय सिंह ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स का धंधा करके पंजाब के युवाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. साथ ही हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट एसटीएफ की एक रिपोर्ट में खुलासा भी किया गया था कि ड्रग्स का धंधा करने वाले लोगों ने एसटीएफ को बयान दिया है कि उन्होंने विक्रम सिंह मजीठिया के अकाउंट में पैसे डाले थे. इसी केस से जुड़े एक कथित मानहानि मामले में संजय सिंह को अमृतसर की कोर्ट में प्रस्तुत होना है.
वहीं शुक्रवार को कोर्ट में संजय सिंह ने अपनी सांसद निधि से तीन विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजा, जिसमें से एक प्रस्ताव संगम विहार वार्ड में पार्कों के सुंदरीकरण, दूसरा तिमारपुर विधानसभा में चौपाल का निर्माण और तीसरा प्रस्ताव दिल्ली की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए जेसीबी और पिकअप वैन के लिए दिया है. यह कार्य सांसद संजय सिंह की सांसद निधि से होंगे. बता दें कि इसके पहले भी पेशी के दौरान कोर्ट में संजय सिंह ने अपनी सांसद निधि से दो विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव भेजा था. इसमें से एक प्रस्ताव तिमारपुर विधानसभा में स्वच्छ एवं गर्म-ठंडे पानी के लिए वाटर-कूलर लगवाने का, जबकि दूसरा प्रास्तव नार्थ-वेस्ट दिल्ली के लाडपुर गांव में नीमवाली चौपाल के निर्माण का है.
यह भी पढ़ें-सिंगर फाजिलपुरिया के गांव में बीन और सांप के साथ पहुंचे थे आरोपी, एल्विश मामले में खुलासा