नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को शालीमार गार्डन स्थित स्पर्श अस्पताल में युवक की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाज के दौरान मृतक युवक की किडनी निकाली गई है.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर से मिली जानकारी के मुताबिक स्पर्श हॉस्पिटल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया. शालीमार गार्डन की पप्पू कॉलोनी निवासी रोहित कि पित्त की थैली और किडनी में पथरी थी. जिसके कारण मृतक युवक का 15 दिन पहले पित्त की थैली का ऑपरेशन अस्पताल में किया गया था.
ये भी पढ़ें: Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…’
हॉस्पिटल को किया गया सील: सीएमओ के मुताबिक तीन अप्रैल को फिर से किडनी का ऑपरेशन के लिए रोहित को स्पर्श हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ती चली गई और मंगलवार को सुबह 4:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी भास्कर वर्मा और थाना अध्यक्ष रवि शंकर पांडे की उपस्थिति में स्वास्थ विभाग द्वारा प्रथम दृष्टया हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. जांच में सामने आया कि मरीज के इलाज के दौरान अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती है. बहरहाल, मामले की गंभीर को देखते हुए सीएमओ ने एक दर्जन से अधिक ऐसे अस्पतालों की सूची तैयार कर रही है, जहां पर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती गई है.
ये भी पढ़ें: Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट