ETV Bharat / state

G20 Summit: यमुना खादर में उड़ता दिखा लाल रंग का उपकरण, ..तो पटेल नगर में नजर आया ड्रोन, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर - G20 समिट

जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. ऐसे में लोगों के द्वारा कानून की किसी भी प्रकार की उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन घटनाएं ऐसी हुई जिससे दिल्ली पुलिस की सांसें अटक गई. हालांकि, इस दौरान भी दिल्ली पुलिस की महीनों से चल रही तैयारी और सतर्कता काम आई. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे. राहत की बात यह रही कि तीनों ही मामलों में पुलिस को कोई फाउल प्ले नहीं मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आम जनता की सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

लाल रंग की उड़ती वस्तु ने उड़ाए होश: जी20 की तैयारी पुलिस महीनों से कर रही थी, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो. शुक्रवार रात इस तैयारी का असर भी देखने को मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि नई दिल्ली के यमुना खादर इलाके में लाल रंग का उपकरण उड़ रहा है और उसमें लाइट ब्लिंक कर रही है. इसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस टीम को भेजा गया.

  • #WATCH दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा, "जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है। आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है। दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती… pic.twitter.com/ohohlp8i6l

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने लाल रंग की लाइट जलती हुई वस्तु को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि वह मौसम पूर्वानुमान के लिए उड़ाया जाने वाला यंत्र है. पुलिस ने मौसम विभाग से इसकी पुष्टि भी करवाई. इसके बाद पुलिस ने उसे मौसम विभाग के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि पुलिस की एक टीम यमुना खादर के साथ ही राजधानी के ग्रीन बेल्ट और जंगल वाले इलाकों में गश्त कर रही है, जिसमें स्थानीय थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

जी20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है. आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी दिल्ली में कांस्टेबल से लेकर सर्वोच्च अधिकारियों तक की तैनाती जी 20 की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है. राजधानी दिल्ली पुलिस सतर्कता के अपने सर्वोच्च स्तर का पालन कर रही है ताकि इस आयोजन में किसी भी तरह की बाधा न आ सके.

दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर

पटेल नगर में उड़ता मिला ड्रोन: शुक्रवार रात पुलिस को पटेल नगर इलाके में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति ड्रोन उड़ा रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह शौकिया रूप से ड्रोन उड़ा रहा है. ड्रोन उड़ाने के पीछे कोई आतंकी साजिश या कोई अपराधिक पृष्ठभूमि का मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, दिल्ली में जी 20 समिट को लेकर ड्रोन या कोई भी ग्लाइडर्स आदि उड़ाने पर रोक लगी हुई है. इसलिए इस नियम का उल्लंघन करने के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

ऑटो में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार: शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसने एक ऑटो चालक से अपनी दुश्मनी निभाने के लिए उसकी झूठी शिकायत की थी. दरअसल, आरोपी ने शिकायत की थी कि प्रगति मैदान की ओर बम लेकर ऑटो रिक्शा जा रहा है. आरोपी ने ट्वीट करके यह शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई. हालांकि जांच में यह बात अफवाह निकली. इसके बाद पुलिस ने ट्वीट कर अफवाह फैलाने वाले भलस्वा डेरी निवासी कुलदीप शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी से पार्किंग को लेकर विवाद था, जिसके चलते आरोपी ने यह किया.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा, बिना परमिट आवश्यक वस्तुओं ले जा रहे वाहनों को रोका
  2. G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के आवभगत को फूलों से सजी दिल्ली, एलजी ने कहा- आतिथ्य की मिसाल
  3. G20 Summit 2023: घर के बाहर लगाता था ऑटो, फंसाने के लिए पुलिस को दी बम की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन घटनाएं ऐसी हुई जिससे दिल्ली पुलिस की सांसें अटक गई. हालांकि, इस दौरान भी दिल्ली पुलिस की महीनों से चल रही तैयारी और सतर्कता काम आई. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे. राहत की बात यह रही कि तीनों ही मामलों में पुलिस को कोई फाउल प्ले नहीं मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आम जनता की सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.

लाल रंग की उड़ती वस्तु ने उड़ाए होश: जी20 की तैयारी पुलिस महीनों से कर रही थी, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो. शुक्रवार रात इस तैयारी का असर भी देखने को मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि नई दिल्ली के यमुना खादर इलाके में लाल रंग का उपकरण उड़ रहा है और उसमें लाइट ब्लिंक कर रही है. इसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस टीम को भेजा गया.

  • #WATCH दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेन्द्र पाठक ने कहा, "जी 20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है। आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है। दिल्ली पुलिस मुस्तैद है, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती… pic.twitter.com/ohohlp8i6l

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने लाल रंग की लाइट जलती हुई वस्तु को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि वह मौसम पूर्वानुमान के लिए उड़ाया जाने वाला यंत्र है. पुलिस ने मौसम विभाग से इसकी पुष्टि भी करवाई. इसके बाद पुलिस ने उसे मौसम विभाग के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि पुलिस की एक टीम यमुना खादर के साथ ही राजधानी के ग्रीन बेल्ट और जंगल वाले इलाकों में गश्त कर रही है, जिसमें स्थानीय थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.

जी20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है. आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी दिल्ली में कांस्टेबल से लेकर सर्वोच्च अधिकारियों तक की तैनाती जी 20 की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है. राजधानी दिल्ली पुलिस सतर्कता के अपने सर्वोच्च स्तर का पालन कर रही है ताकि इस आयोजन में किसी भी तरह की बाधा न आ सके.

दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर

पटेल नगर में उड़ता मिला ड्रोन: शुक्रवार रात पुलिस को पटेल नगर इलाके में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति ड्रोन उड़ा रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह शौकिया रूप से ड्रोन उड़ा रहा है. ड्रोन उड़ाने के पीछे कोई आतंकी साजिश या कोई अपराधिक पृष्ठभूमि का मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, दिल्ली में जी 20 समिट को लेकर ड्रोन या कोई भी ग्लाइडर्स आदि उड़ाने पर रोक लगी हुई है. इसलिए इस नियम का उल्लंघन करने के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

ऑटो में बम की अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार: शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसने एक ऑटो चालक से अपनी दुश्मनी निभाने के लिए उसकी झूठी शिकायत की थी. दरअसल, आरोपी ने शिकायत की थी कि प्रगति मैदान की ओर बम लेकर ऑटो रिक्शा जा रहा है. आरोपी ने ट्वीट करके यह शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई. हालांकि जांच में यह बात अफवाह निकली. इसके बाद पुलिस ने ट्वीट कर अफवाह फैलाने वाले भलस्वा डेरी निवासी कुलदीप शाह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी से पार्किंग को लेकर विवाद था, जिसके चलते आरोपी ने यह किया.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा, बिना परमिट आवश्यक वस्तुओं ले जा रहे वाहनों को रोका
  2. G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के आवभगत को फूलों से सजी दिल्ली, एलजी ने कहा- आतिथ्य की मिसाल
  3. G20 Summit 2023: घर के बाहर लगाता था ऑटो, फंसाने के लिए पुलिस को दी बम की झूठी सूचना, आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.