ETV Bharat / state

Rakesh Tikait on Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत ने कहा- रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए - Farmer leader Rakesh Tikait

राजधानी में रविवार को पहलवानों के समर्थन में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसे अब खाप चौधरियों का भी समर्थन मिल गया है. इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

report has been filed then arrest should be made
report has been filed then arrest should be made
author img

By

Published : May 7, 2023, 12:35 PM IST

राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को अब खापों का भी समर्थन मिल गया है. रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से खाप चौधरी, दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. खाप चौधरियों द्वारा पहलवानों के समर्थन में रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर में खाप महापंचायत बुलाई गई है. खाप पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से जंतर मंतर पर पहुंचे.

गाजीपुर बॉर्डर से गुजरते वक्त किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं और आज खाप चौधरी जंतर मंतर पहुंचेंगे, जहां वे पहलवानों के धरने में शामिल होकर सलाह मशवरा करेंगे. बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हैं. जंतर-मंतर पर होने वाली पंचायत में खाप चौधरियों द्वारा रविवार को निर्णय लिया जाएगा. जब रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस दौरान टिकैत से खाप चौधरियों के पहलवानों के धरने को समर्थन देने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सामाजिक काम है और सामाजिक काम में साथ रहना चाहिए. खाप चौधरी कोई चुनाव थोड़ी लड़ने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

गौरतलब है कि जंतर मंतर पर होने वाली खाप महापंचायत के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली में प्रवेश कर रहे वाहनों की गहन तलाशी भी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: पहलवानों ने महापंचायत में पहुंचने वाले लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को अब खापों का भी समर्थन मिल गया है. रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से खाप चौधरी, दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. खाप चौधरियों द्वारा पहलवानों के समर्थन में रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर में खाप महापंचायत बुलाई गई है. खाप पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से जंतर मंतर पर पहुंचे.

गाजीपुर बॉर्डर से गुजरते वक्त किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं और आज खाप चौधरी जंतर मंतर पहुंचेंगे, जहां वे पहलवानों के धरने में शामिल होकर सलाह मशवरा करेंगे. बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हैं. जंतर-मंतर पर होने वाली पंचायत में खाप चौधरियों द्वारा रविवार को निर्णय लिया जाएगा. जब रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस दौरान टिकैत से खाप चौधरियों के पहलवानों के धरने को समर्थन देने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सामाजिक काम है और सामाजिक काम में साथ रहना चाहिए. खाप चौधरी कोई चुनाव थोड़ी लड़ने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: पहलवानों के समर्थन में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत समर्थकों संग पहुंचे जंतर-मंतर

गौरतलब है कि जंतर मंतर पर होने वाली खाप महापंचायत के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली में प्रवेश कर रहे वाहनों की गहन तलाशी भी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: पहलवानों ने महापंचायत में पहुंचने वाले लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.