नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इंडस्ट्रियल एरिया में व्यापारियों के निमंत्रण पर बुधवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच से व्यापारियों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई 2023 को दिल्ली में हमारी बीजेपी के शीर्ष नेता से बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा है कि जब उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तब मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. चुनाव के समय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
ये भी पढ़ें :मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्ति बिल का राज्यसभा में AAP ने किया विरोध, कहा- BJP चुनाव आयोग पर कब्जा जमाना चाहती है
राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग पीडीए की बात करते हैं. विपक्ष सिर्फ बात कर रहा है. जबकि एनडीए पीडीए को साकार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समझौता कैसे किया जाता है इसके बारे में सपा को ज्ञान नहीं है.
उन्होंने कहा कि सपा ने बसपा से गठबंधन किया और बसपा को दोषी बताया. इसी तरह कांग्रेस से गठबंधन किया और कांग्रेस को दोषी बताया. इसी तरह आरएलडी निषाद पार्टी और सोहेलदेव पार्टी के साथ किया गया. मान लेते हैं कि सपा से गठबंधन करने वाली तमाम पार्टियों के नेता गलत है. तब क्या अखिलेश यादव सही हैं.
मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को एमपी में सरकार तो बनानी नहीं थी. ऐसी स्थिति में अखिलेश यादव को कांग्रेस को सपोर्ट करना चाहिए था. जब 2024 लोकसभा चुनाव होता तो इसी तरह कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करती और अखिलेश यादव सीटों को लेकर जो भी फैसला करते उसे मानती. लेकिन अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में 70 सीटों पर चुनाव लड़ गए.
ये भी पढ़ें :अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम फैसले पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की प्रतिक्रिया,संघीय ढांचे के लिए बताया खतरा