नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. कल यानी 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के मशहूर झंडेवालान मंदिर में भी तीन-दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है. पुजारियों के मुताबिक, सामर्थ्य के लिए यहां शक्ति की विशेष पूजा की जाएगी.
मंदिर में बनेगी 751 दीपों की माला
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद कहते हैं कि माता मंदिर को सजाया जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सभी के लिए खुशी की बात है. माता मंदिर के लिए ये मौका और भी बड़ा है. क्योंकि यहां शक्ति का निवास है. शक्ति की पूजा से ही सब काम मुमकिन हो पाएंगे.
पुजारी बताते हैं कि मंगलवार को सबसे पहले यहां भक्तों को ओम ध्वज वितरित जिए जा रहे हैं. ये एक नई शुरुआत और ऊर्जा के लिए हैं. बीते दिन सोमवार को मंदिर में भव्य रोशनी की गई थी. आज भी ये क्रम जारी रहेगा. कल यानी 5 अगस्त को मंदिर में 751 दीपों की माला बनेगी.
साथ ही आतिशबाजी भी होगी. मंदिर में भक्तों के बीच भी जबरदस्त उत्साह है. कोरोना के मद्देनजर दिन में यहां आने वाले औसतन लोगों की संख्या और उनके उत्साह दोनों में बढ़ोतरी हुई है. अम्बिका कहते हैं कि अब वो मंदिर बनने का इंतजार कर रहे हैं.