नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मान्यता को रिन्यू नहीं किये जाने की वजह से एसोसिएशन के अधिकारियों के सामने एशियन गेम्स की तैयारियों को लेकर समस्याएं खड़ी हो गई हैं. जिसका सीधा असर खिलाड़ियों की तैयारियों पर पड़ रहा है. बता दें कि भारत में खेलों को लगातार बढ़ावा देने की बात की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि फिट इंडिया के लिए इंडिया में खेल का बहुत बड़ा योगदान है. ऐसे में आत्मरक्षा के दृष्टिकोण के साथ-साथ खेल के स्तर को सुधारने के लिए भी कराटे का बेहद अहम योगदान है.
इसे भी पढ़ें: ETV Bharat Exclusive: CBSE बोर्ड परीक्षा में स्कूल करा रहे नकल, CBSE ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ लगातार इन खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है. कई सालों से कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से ही कई महत्वपूर्ण खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को दी जाने वाली सरकारी नौकरी भी इसी एसोसिएशन के खेल के आधार पर दी जाती है. लेकिन पिछले कई सालों से कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारी परेशान हैं. इस संबंध में एसोसिएशन के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि भारत सरकार द्वारा रिन्यूअल नहीं करने से कराटे एसोसिएशन खिलाड़ियों को तैयार नहीं कर पा रहा है, जिससे एशियन गेम्स की तैयारियों पर भी असर पड़ रहा है.
कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रजनीश चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सारे नियम-कानून मानने के बावजूद भारत सरकार की तरफ से उन्हें रिन्यूअल नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पर रहा है. उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया है कि यथाशीघ्र कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया को रिन्यूअल दिया जाए. जिससे एसोसिएशन खिलाड़ियों को तैयार कर सके और भारत में पदकों की संख्या को बढ़ाया जा सके. इस मौके पर भारत के अलग-अलग राज्यों के लगभग सभी अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Food Festival: शुक्रवार से शुरू होगा दिल्ली टूरिज्म का फूड फेस्टिवल, अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ