नई दिल्ली : राजधानी के पालम से लापता नाबालिग लड़के को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पालम गांव थाने की पुलिस ने तीन सप्ताह से भी ज्यादा समय से लापता 16 साल के नाबालिग लड़के को बरामद कर ऑपेरशन मिलाप के तहत उसके परिजनों के हवाले कर दिया. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी को पालम के रहने वाले दीपक ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनका 16 साल का लड़का 27 जनवरी से लापता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज लड़के की तलाश शुरू की.
इसके लिए एसीपी दलीप सिंह और SHO पालम पारसनाथ वर्मा की देखरेख में ASI रोहतास लाम्बा और कॉन्स्टेबल मनोज की टीम का गठन कर लड़के की तलाश में लगाया गया. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट किया. साथ ही कई मंदिरों, शेल्टर होम, पार्कों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश और लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़की पर हमला कर लड़के ने कर ली खुदकुशी
आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने नाबालिग लड़के को ढूंढ़ निकाला. पुलिस ने आधिकारिक कार्रवाई के बाद ऑपेरशन मिलाप के तहत लड़के को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप